कारगिल युद्धः आख़िर पाकिस्तान को इस युद्ध से क्या हासिल हुआ?
29 जुलाई 2019 अपडेटेड 25 मिनट पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर कई किताबें लिखी गई हैं, जिनमें उन पहलुओं का जिक्र है, जो आम लोगों को मालूम नहीं हैं. पाकिस्तानी पत्रकार नसीम ज़हरा की किताब "फ्रॉम कारगिल टू द कॉपः इवेंट्स डैट शूक पाकिस्तान" उनमें से एक है. युद्ध के 20 साल होने पर बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफरी ने नसीम ज़हरा से उनके किताब और उसमें जिक्र कुछ घटनाक्रमों पर बात की थी. आज कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे हो गए हैं. नसीम ज़हरा ने कहा कि शुरुआत में पाकिस्तान की योजना भारत प्रशासित कश्मीर में पहाड़ की कुछ चोटियों पर कब्ज़ा करने और फिर श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद करने की थी. इस सड़क को बंद करना पाकिस्तान की प्रमुख रणनीतियों में शामिल था क्योंकि यह एकमात्र रास्ता था जिससे भारत कश्मीर में तैनात सैनिकों को सैन्य हथियार भेजता था. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कारगिल युद्ध: जब भारत ने पलटी हारी हुई बाज़ी कारगिल: जब रॉ ने टैप किया जनरल मुशर्रफ़ का फ़ोन इमरान ख़ान और मोदी सरकार ने क्या एक सच को स्वीकार लिया है? भारत-पाकि