Posts

Showing posts with the label Kargil War || Pervez Musharraf

कारगिल युद्धः आख़िर पाकिस्तान को इस युद्ध से क्या हासिल हुआ?

Image
  29 जुलाई 2019 अपडेटेड 25 मिनट पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर कई किताबें लिखी गई हैं, जिनमें उन पहलुओं का जिक्र है, जो आम लोगों को मालूम नहीं हैं. पाकिस्तानी पत्रकार नसीम ज़हरा की किताब "फ्रॉम कारगिल टू द कॉपः इवेंट्स डैट शूक पाकिस्तान" उनमें से एक है. युद्ध के 20 साल होने पर बीबीसी संवाददाता  शुमाइला जाफरी  ने नसीम ज़हरा से उनके किताब और उसमें जिक्र कुछ घटनाक्रमों पर बात की थी. आज कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे हो गए हैं. नसीम ज़हरा ने कहा कि शुरुआत में पाकिस्तान की योजना भारत प्रशासित कश्मीर में पहाड़ की कुछ चोटियों पर कब्ज़ा करने और फिर श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद करने की थी. इस सड़क को बंद करना पाकिस्तान की प्रमुख रणनीतियों में शामिल था क्योंकि यह एकमात्र रास्ता था जिससे भारत कश्मीर में तैनात सैनिकों को सैन्य हथियार भेजता था. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कारगिल युद्ध: जब भारत ने पलटी हारी हुई बाज़ी कारगिल: जब रॉ ने टैप किया जनरल मुशर्रफ़ का फ़ोन इमरान ख़ान और मोदी सरकार ने क्या एक सच को स्वीकार लिया है? भारत-पाकि

कारगिल युद्ध: जब भारत ने पलटी हारी हुई बाज़ी

Image
  रेहान फ़ज़ल बीबीसी संवाददाता 16 जुलाई 2019 अपडेटेड 33 मिनट पहले इमेज स्रोत, AFP 2 2  साल पहले कारगिल की पहाड़ियों पर भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊँची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे. 8 मई, 1999. पाकिस्तान की 6 नॉरदर्न लाइट इंफ़ैंट्री के कैप्टेन इफ़्तेख़ार और लांस हवलदार अब्दुल हकीम 12 सैनिकों के साथ कारगिल की आज़म चौकी पर बैठे हुए थे. उन्होंने देखा कि कुछ भारतीय चरवाहे कुछ दूरी पर अपने मवेशियों को चरा रहे थे. पाकिस्तानी सैनिकों ने आपस में सलाह की कि क्या इन चरवाहों को बंदी बना लिया जाए? किसी ने कहा कि अगर उन्हें बंदी बनाया जाता है, तो वो उनका राशन खा जाएंगे जो कि ख़ुद उनके लिए भी काफ़ी नहीं है. उन्हें वापस जाने दिया गया. क़रीब डेढ़ घंटे बाद ये चरवाहे भारतीय सेना के 6-7 जवानों के साथ वहाँ वापस लौटे. भारतीय सैनिकों ने अपनी दूरबीनों से इलाक़े का मुआयना किया और वापस चले गए. क़रीब 2 बजे वहाँ एक लामा हेलिकॉप्टर उड़ता हुआ आया. छोड़िए YouTube पोस्ट, 1 वीडियो कैप्शन चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में वि