कोरोना वायरस: 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन लागू रहेगा या हटेगा? - प्रेस रिव्यू
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 4421 कुल मामले 326 जो स्वस्थ हुए 114 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 11: 27 IST को अपडेट किया गया 14 अप्रैल के बाद देश भर में लॉकडाउन लागू रहेगा या हटेगा, इस पर केंद्र सरकार की ओर से कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. लेकिन कई राज्य इसे जारी रखने के पक्ष में हैं. अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कम से कम सात राज्यों ने सोमवार को संकेत दिए हैं कि वे लॉकडाउन हटाए जाने की सूरत में भी अपने यहां पाबंदियों को जारी रख सकते हैं. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन को बढ़ाने जाने की अनुशंसा की है. इन सात राज्यों में कोरोना वायरस के कुल एक तिहाई मामले हैं. भारत में अब तक 4281 मामले सामने आए हैं जिनमें 1367 मामले इन राज्यों मे हैं. ये सात राज्य हैं- महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़