गांधी के देश में ये क्या ? पानी के लिए किसी महिला की पिटाई ......इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है ?
गुजरात: पानी मांगने आई महिला को BJP विधायक ने बीच सड़क पर लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब जाकर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. By: एबीपी न्यूज़ Updated: 03 Jun 2019 10:57 AM अहमदाबाद: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बलराम थावाणी और उसके समर्थकों ने मिलकर महिला के साथ जमकर मारपीट की. घटना गुजरात के नरोडा की है. महिला पानी को लेकर बलराम थावाणी से शिकायत कर रही थी. शिकायत सुनकर बीजेपी विधायक अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाए और महिला के साथ मारपीट करने लगे. विधायक को मारपीट करता देख वहां मौजूद समर्थकों ने भी महिला को जमकर पीटा. पीड़िता ने बताया, ''विधायक ने न सिर्फ मेरे साथ मारपीट की बल्कि मेरे पति जब मुझे बचाने आए तब उनके साथ भी मारपीट की.'' पीड़िता ने कहा, ''मेरे साथ न सिर्फ विधायक बल्कि उनके तीन चार समर्थकों ने भी मारपीट को अंजाम दिया.'' घटना को लेकर जिग्नेश मेवाणी ने डीजीप