Posts

Showing posts with the label Kashimir Issues

अनुच्छेद 370: कश्मीर पर पाकिस्तान के पास क्या हैं विकल्प?

Image
  इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को ख़त्म करने के फ़ैसले के बारे में पाकिस्तान और भारत के कई संविधान विशेषज्ञों का मानना है कि इससे लंबे समय से चली आ रही समस्या और गंभीर हो जाएगी. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क़ानून के जानकार अहमर बिलाल सूफ़ी का कहना है कि कश्मीर आज भी अंतरराष्ट्रीय क़ानून की नज़र में एक विवादास्पद क्षेत्र है. वो कहते हैं, "भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों को नज़रअंदाज किया है. अनुच्छेद 370 कश्मीर के साथ हर तरह से जुड़ा हुआ है. यह सुरक्षा परिषद द्वारा सुझाई गई व्यवस्था थी. जब तक यह समस्या ज़मीनी हक़ीकत के आधार पर तय नहीं होती, यह (विशेष दर्जा) बना रहेगा. इस क्षेत्र को (अभी भी) भारत का हिस्सा नहीं माना जाएगा. इसे बदलने का मतलब है कि आप सुरक्षा परिषद या संयुक्त राष्ट्र के अधिकार क्षेत्र में दखल कर रहे हैं." वरिष्ठ भारतीय वकील एमएम अंसारी भ

9/11 से पहले 80 फ़ीसदी हमले ग़ैर-मुस्लिम चरमपंथी करते थे: इमरान ख़ान - उर्दू प्रेस रिव्यू

Image
9 जून 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते पाकिस्तान में बढ़ती महँगाई, ओआईसी सम्मेलन, सैन्य ख़र्च में कटौती आदि से जुड़ी ख़बरें सुर्ख़ियों में रहीं. सबसे पहले बात मक्का में आयोजित इस्लामी देशों के समूह ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कंट्रीज़ यानी ओआईसी के मुखियाओं की 14वीं इस्लामिक कॉन्फ़्रेंस की. ओआईसी की बैठक को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि भारत प्रशासित कश्मीर और फ़लस्तीन की आज़ादी के जायज़ संघर्ष को दहशतगर्दी नहीं कहा जा सकता. पाकिस्तान के सारे अख़बारों ने इमरान ख़ान के भाषण को पहले पन्ने पर जगह दी और कई अख़बारों ने तो इमरान ख़ान की पूरी तक़रीर को ही छाप दिया. अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार इमरान ख़ान का कहना था, ''9/11 के बाद कश्मीर और फ़लस्तीन की जायज़ जद्दोजहद को इस्लामी अतिवाद और दहशतगर्दी से जोड़ दिया गया हालांकि 9/11 से पहले 80 फ़ीसदी से ज़्यादा आत्मघाती हमल

भारतीय सेना ने अपना ही हेलीकॉप्टर मार गिराया: पाकिस्तानी उर्दू प्रेस रिव्यू

Image
31 मार्च 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Email   इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright GETTY IMAGES पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों से जुड़ी ख़बरें सुर्ख़ियों में रहीं. सबसे पहले बात भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों की. पाकिस्तान का कहना है कि 27 फ़रवरी को जो भारतीय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और उसमें सवार पांच लोग मारे गए थे वो किसी दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ था बल्कि उसे ख़ुद भारतीय सेना ने मार गिराया था. अख़बार जंग ने अपने पहले पन्ने पर इस बारे में लिखा है जिसकी सुर्ख़ी है, ''भारत ने अपने ही छह फ़ौजी मार दिए, हेलिकॉप्टर भी तबाह.'' भारतीय सेना ने अपना ही हेलीकॉप्टर मार गिराया अख़बार लिखता है कि भारत का एक और झूठ बेनक़ाब हो गया जिसका भांडा ख़ुद भारतीय मीडिया ने फोड़ दिया. भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर किसी तकनीकी ख़राबी के कारण नहीं बल्कि भारतीय सेना की मिसाइल से ही तबाह हुआ था जिसके नती