धरती पर एकमात्र ऐसी जगह जहां अल्लाह के सभी पैगंबर एक ही समय में एक ही स्थान पर एकत्र हुए थे Posted by on Jun 14, 2019, 1:08 PM IST Islami Duniya Khaas Khabar 1 मेराज की रात मस्जिद ए अल-अक्सा में अल्लाह के सभी पैगंबर एक ही समय में एक ही स्थान पर एकत्र हुए थे। सैय्यदीना मुहम्मद के आने से पहले अंबिया (AS) को मस्जिद अल-अक्सा में पहले ही इकट्ठा कर लिया गया था। अजान दिया गया और फिर अकामत बोला गया और फिर नमाज के लिए सफ बनाया गया. एक इमाम को आगे बढ़ने के लिए कहा गया। सैय्यदीना जिब्राईल अलैहिस्सलाम ने सय्यदिना मुहम्मद (PBUH) को इमाम बनाया। नमाज की दो रकअतें पूरी होने पर, सय्यदीना मुहम्मद से पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि मण्डली के सदस्य कौन थे। जब उन्होंने न में जवाब दिए, तो सैय्यदीना जिब्राईल (AS) ने उन्हें बताया कि आपने एक जमात या मंडली का नेतृत्व किया जिसमें हर एक पैगंबर शामिल थे जिसे अल्लाह (SWT) ने कभी पृथ्वी पर भेजा था। और इस तरह इस रात को जो हुआ वह सैय्यदीना मुहम्मद की स्थिति का अमली इजहार था. जबकि मण्डली में अम्बिया में से कई फिलिस्ती...
सच का साथी