Posts

Showing posts with the label #Amit_Shah Hindu नहीं...?

पालघर लिंचिंग: पुलिस वालों ने इसलिए नहीं बचाया साधुओं को

Image
रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय में मामला, अगले हफ़्ते पूछताछ: प्रेस रिव्यू 2 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट @TWEET2RHEA अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनकी दोस्त और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने पहले पन्ने पर एक रिपोर्ट  प्रकाशित की है जिसमें उसने इस मामले के जानकार लोगों के हवाले से लिखा है कि ईडी ने ये मामला सुशांत के पिता की ओर से बिहार पुलिस में दर्ज एफ़आईआर के आधार पर लिया है. अधिकारियों के अनुसार रिया को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे का हेरफेर करने का आरोप लगाया है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा के लेन-देन में गड़बड़ियों की जाँच करता है. रिया चक्रवर्ती ने अपने ऊपर लगे आरोपों

#Corona की तैयारी के आगे सरकारी तैयारी धरी के धरी रह गई....

Image
कोरोना वायरस ने सिर्फ़ मुझे लाचार नहीं किया, मेरे परिवार को भी बर्बाद कर दिया' रॉक्सी गागडेकर छारा संवाददाता, बीबीसी गुजराती इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए मेरी भांजी खुशाली तामैची को जिस समय उसकी 12वीं कक्षा का अंक प्रमाण पत्र मिला, उसकी आंखों में आंसू थे. वो अपने बैच के उन कुछ बच्चों में से एक थी जो प्रथम श्रेणी से पास हुए थे. उसे जानने वाला हर शख़्स इसकी वजह जानता था. यही वो दिन था जिसके लिए उसके पिता ज़िंदा थे. उसके पिता उमेश तामैची की कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. उमेश 44 साल के थे. वो अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में बतौर वरिष्ठ अधिवक्ता थे. 12 मई को उनका टेस्ट हुआ जिसमें वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. यह सोमवार देर शाम 11 मई की बात थी जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ महसूस हुई. जिसके बाद मेरी बहन शेफ़ाली उन्हें पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले गई. आनंद सर्जिकल अस्पताल को कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद नगर निगम ने कोविड-19 के मरीज़ों के लिए सूचीबद्ध किया था