कोरोना सारांश :- देश में कहां पार किया 10000 कोरोना का आंकड़ा ?
सारांश पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36.59 लाख से अधिक पहुंची. इस वायरस के कारण अब तक हुई 2,57,207 लोगों की मौत. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फ़ोर्स को ख़त्म किया जा रहा है. ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 693 लोगों की मौत. कोरोना से अब तक देश भर में 29,427 लोगों की जान गई. यूके में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा स्पेन और इटली से आगे बढ़ा. यहां अब तक इस वायरस से 29,501 लोगों की मौत. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46,711 हो गए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 1583 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं. लाइव रिपोर्टिंग संबंधित समाचार लाइव रिपोर्टिंग पोस्ट किया गया 0:03 0:03 Post update EPA Copyright: EPA बीबीसी हिंदी का यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन कोरोना को लेकर दुनिया भर की अपडेट्स हम आप तक पहुंचाते रहेंगे. गुरुवार को कोरोना संबंधी ख़बरों के अपडेट्स आप हमारे इस लाइव पेज पर पढ़ सकते हैं. Article share tools View mor