लखनऊ में श्मशान घाट के बाहर दीवार बनाने पर उठे सवाल
Article share tools View more share options Share this post Copy this link इन लिंकों के बारे में और प पोस्ट किया गया 20:31 15 अप्रैल 2021 20:31 15 अप्रैल 2021 Samiratmaj Mishra Copyright: Samiratmaj Mishra समीरात्मज मिश्र लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए यूपी में कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बने लखनऊ में गुरुवार को भैंसाकुंड स्थित बैकुंठ धाम श्मशान घाट के बाहरी हिस्से को नीले रंग की टिन की दीवारों से ढकने की तस्वीरें वायरल हुईं तो हंगामा मच गया. एक दिन पहले ही इसी श्मशान घाट से रात में जलती हुई चिताओं का वीडियो वायरल हुआ था और बताया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने बाहर टीन शेड की दीवार इसीलिए बनवा दी है ताकि लोग अंदर की भयावह स्थिति न देख सकें. श्मशान घाट के सड़के किनारे वाले इलाक़े को पूरा ढक दिया गया है. दीवार बनाकर इस जगह को कवर करने के बारे में नगर निगम के कोई अधिकारी कुछ भी बात करने से इनकार कर रहे हैं. जबकि दीवार बनाने का काम रहे मज़दूरों का कहना है कि इसके लिए उन्हें ऊपर से आदेश मिला है. लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से बात करने के लिए बीबीसी ने कई बार फ़ोन किया लेकिन हर बार