Posts

Showing posts with the label Facebook Use and Ending Precautions

FACEBOOK पर इन 10 बातों को इग्नोर को इग्नोर न करें ।

Image
द्वारा  Aafreen Choudhary   |  अपडेटेड Feb 29 2020   Share on Facebook   Tweet it सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook, Instagram आदि पर हम जब तक हर रोज़ कुछ साझा न करें या अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी से जुड़ी चीज़ों को वहां न दिखाएं तो हमें अपना जीवन अधूरा सा लगने लगता है क्योंकि हमें इस तरह जीने की आदत हो चुक है। इनका कारण कभी लोगों का अटेंशन पाना होता है तो कभी अपने आपको फेमस बनाना और कभी कुछ अहम जानकारी को लोगों के साथ साझा करना भी। फेसबुक पर मिल रहे लगातार लाइक्स, कमेंट्स और रिएक्शन बेशक आपको अच्छा महसूस करा रहे हों लेकिन कभी-कभी इनका एक बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है जो आपके निजी जीवन को नुकसान पहुंचा सकता है। हम ऐसी ही कुछ सावधानी बता रहे हैं जिन्हें फेसबुक पर ध्यान रखना ज़रूरी है... Facebook पर हद से ज़्यादा निजी जानकारी साझा करना कभी भी फेसबुक पर कुछ पोस्ट करने से पहले उसे दोबारा जांच लें कि आप सोशल प्लेटफार्म पर अपनी कितनी निजी जानकारी भेज रहे हैं क्योंकि यहां आपके फ्रेंड लिस्ट में कितने लोग हैं और किस तरह आपकी जानकारी का लाभ उठा सकते हैं आप