अमरीका: 70 साल बाद किसी महिला को दी जाएगी सज़ा-ए-मौत
इमेज स्रोत, REUTERS इमेज कैप्शन, 8 दिसंबर को ज़हर का इंजेक्शन देकर लीसा मॉन्टगोमरी को मृत्युदण्ड दिया जायेगा. अमरीका के न्याय विभाग ने कहा है कि 70 सालों में पहली बार किसी महिला क़ैदी को मौत की सज़ा दी जाएगी. न्याय विभाग की ओर से बताया गया है कि लीसा मॉन्टगोमरी नाम की महिला क़ैदी को 8 दिसंबर के दिन मौत की सज़ा दी जाएगी. कोर्ट के अनुसार, लीसा ने एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया था. लीसा ने साल 2004 में अमरीका के मिसोरी राज्य की एक गर्भवती महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद मृत महिला का पेट चीरकर लीसा ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया था. न्याय विभाग के अनुसार, 8 दिसंबर को ज़हर का इंजेक्शन देकर लीसा मॉन्टगोमरी को मृत्युदण्ड दिया जाएगा. विज्ञापन इससे पहले, अमरीकी सरकार ने साल 1953 में ऐसी सज़ा दी थी. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें दिल्ली में 86 साल की महिला के साथ रेप, आखिर क्यों बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे मामले उत्तर प्रदेश: योगी राज में अपराध कम हुए हैं या बढ़े हैं? सोनू पंजाबन: जिस्मफ़रोशी को जनता की सेवा बताने वाली औरत नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामले में पांच दिन तक चली