Skip to main content

Posts

Showing posts with the label India-China tension||भारत - चीन तनाव||

गलवान में दिखा चीनी झंडा, भारत-चीन संबंधों पर क्या होगा असर

  अनंत प्रकाश बीबीसी संवाददाता 4 जनवरी 2022, 07:18 IST अपडेटेड 2 घंटे पहले इमेज स्रोत, @SHEN_SHIWEI इमेज कैप्शन, चीन के सरकारी मीडिया से जुड़े एक संपादक की ट्वीट की गई तस्वीर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराए जाने की ख़बर आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, "अभी कुछ दिनों पहले हम 1971 में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे. देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझ-बूझ व मज़बूत फ़ैसलों की ज़रूरत होती है. खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती!" छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 इस मुद्दे पर अब तक विदेश मंत्रालय की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, कुछ दिन पहले चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों के नए नाम रखने के बाद केंद्र सरकार की ओर से टिप्पणी की गई थी. इसी बीच चीनी मीडिया की ओर से नसीहत दी गई है कि सीमा पर जारी गतिरोध ख़त्म करने के लिए भारत को द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाना होगा. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें चीन के गलवान में झंडा फहराने की रिपोर...

भारत चीन सीमा विवाद : दलाई लामा के जन्मदिन का जश्न रोकने के लिए चीनी सैनिकों की घुसपैठ - प्रेस रिव्यू

  BBC News , हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज कोरोनावायरस भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो विज्ञापन इमेज स्रोत, ANI इमेज कैप्शन, पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिक (फ़ाइल फ़ोटो) लद्दाख के डेमचोक में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की ख़बर सामने आई है. अंग्रेज़ी अख़बार  टाइम्स ऑफ़ इंडिया  की रिपोर्ट के मुताबिक़ तिब्बती लोगों के धार्मिक नेता दलाई लामा का जन्मदिन भारतीय क्षेत्र के गांवों में मनाया जा रहा था और चीनी सैनिकों ने इसका विरोध करने के लिए लद्दाख के डेमचोक में घुसपैठ की. अख़बार लिखता है कि चीनी सैनिक सिंधु नदी पार कर भारतीय क्षेत्र में आए थे. उनके हाथों में बैनर और चीन के झंडे थे. वे पांच गाड़ियों में आए थे जिन पर आम चीनी लोगों के अलावा चीनी सैनिक भी थे. उन्होंने गांव के कम्युनिटी सेंटर के पास अपना विरोध प्रदर्शन किया जहां दलाई लामा का जन्मदिन मनाया जा रहा था. लद्दाख में ज़्यादातर बौद्ध लोग दलाई लामा के प्रति श्रद्धा रखते हैं और लेह के पास स्थित उनके महल को हमेशा तैयार रखा जाता है. टाइम्स ऑफ़...