गलवान में दिखा चीनी झंडा, भारत-चीन संबंधों पर क्या होगा असर
अनंत प्रकाश बीबीसी संवाददाता 4 जनवरी 2022, 07:18 IST अपडेटेड 2 घंटे पहले इमेज स्रोत, @SHEN_SHIWEI इमेज कैप्शन, चीन के सरकारी मीडिया से जुड़े एक संपादक की ट्वीट की गई तस्वीर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराए जाने की ख़बर आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, "अभी कुछ दिनों पहले हम 1971 में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे. देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझ-बूझ व मज़बूत फ़ैसलों की ज़रूरत होती है. खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती!" छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 इस मुद्दे पर अब तक विदेश मंत्रालय की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, कुछ दिन पहले चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों के नए नाम रखने के बाद केंद्र सरकार की ओर से टिप्पणी की गई थी. इसी बीच चीनी मीडिया की ओर से नसीहत दी गई है कि सीमा पर जारी गतिरोध ख़त्म करने के लिए भारत को द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाना होगा. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें चीन के गलवान में झंडा फहराने की रिपोर