Posts

Showing posts from October, 2013

जाँच पे उठे सवाल ? क्या कोई जांच अधिकारी आरोपी के साथ नाश्ता पानी कर सकता है ?अगर नहीं तो इस मामले के जांचकर्ता के खेलाफ सरकार कौन सी कार्रवाई करने जा रही ?

 जाँच पे उठे सवाल ? क्या कोई जांच अधिकारी आरोपी के साथ नाश्ता पानी कर सकता है ?अगर नहीं तो इस मामले के जांचकर्ता के खेलाफ सरकार कौन सी कार्रवाई करने जा रही ? क्या जाँच है ?जाँच अधिकारी ने घोटालेबाजो संग  नाश्ता पानी , मेजबानी का स्थल था , घोटाले के आरोप में घीरे मैट्रिक फेल झोला छाप डॉक्टर का दरवाजा. लोगों में चर्चा बन गया है यह नायाब जाँच का तरीका। क्या है मामला ?पुरबी चंपारण के मनिछाप्रा पंचायत जो पुरबी चंपारण के कल्यानपुर प्रखंड के तेहत आता है। उपरोक्त पंचायत में रोड सोलिंग और पी सी सी के तेहत हुए कामो में भारी अनियेमित्ता की बात प्रकाश में आने के बाद- डी डी सी पुरबी चंपारण ने सीओ को जांच के आदेश 2 माह पूर्व ही दिए थे , तब से सीओ कल्यानपुर डी डी सी के आदेश की खिलली उड़ाते हुए वहां जाने से परहेज कर रहे थे. आशंका जताई जा रही है के जांचकर्ता  आरोपियों संग पहले से ही मिली भगत किये हुए थे,इधर biharbroadcasting.com के जरिये पुरे मामले पर गहराई से नजर रख्खे हुए था , जब सीओ को लगा के पानी सर के ऊपर जा रहा , कहीं घोटालेबाजों के साथ देना महंगा न पर जाये , इसी बीच जाँच की जिम्मेदारी

कल्यानपुर (पूर्वी चंपारण ) के अंचलाधिकारी को महंगा पर सकता है डी डी सी के आदेश को न मानने का मामला ,नप सकते हैं कल्यानपुर के अंचलाधिकारी , डी डी सी पुर्वी चंपारण ने दिए कार्रवाई के संकेत , डी डी सी के अनुसार मामले की जांच करेंगे चकिया एस डी ओ।

कल्यानपुर (पूर्वी चंपारण ) के अंचलाधिकारी को महंगा पर सकता है डी डी सी के आदेश  को न मानने का मामला ,नप सकते हैं कल्यानपुर के अंचलाधिकारी , डी डी सी पुर्वी चंपारण ने  दिए कार्रवाई के संकेत , डी डी सी के अनुसार मामले की जांच करेंगे चकिया एस डी ओ। क्या है मामला ? पूर्बी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड के manichapra पंचायत के वार्ड नंबर 1 की रोड सोलिंग में भड़ी गड़बड़ी की बात प्रकाश में आई थी , जिसके बाद DDC  पुर्बी चंपारण ने मामले की जिम्मेदारी अंचलाधिकारी कल्यानपुर को दिए , मगर सीओ कल्यानपुर लगभग 2 माह से ऊपर से टहला रहे थे , कल यानि दिनांक २२/१०/13 को कड़ाई के साथ मामले का भौतिक सत्यापन कर के जांच रिपोर्ट देने को कहा गया था , मगर घोटाले बाजों से मीली भगत जिसकी आशंका जताई जा रही नहीं गए , कल जब सीओ से बात की गई तो बोले आज जरुर जायेंगे पर आज दिनांक २३/१०/2013 को भी नहीं गए , शर्म से पानी पानी डी डी सी ने जाँच के आदेश अब एस डी ओ को देने के साथ ही , सीओ के खेलाफ भी जांच के आदेश देने के संकेत दिए हैं के आखिर क्या वजह हुई के दो माह गुजर जाने के बाद भी आदेश का पालन उनहों ने नहीं किया ? जांच इस बात

www.biharbroadcasting.com: होशियार दोस्तों होशियार , पटना के महेंरू के गाँधी...

www.biharbroadcasting.com: होशियार दोस्तों होशियार , पटना के महेंरू के गाँधी... :  होशियार दोस्तों होशियार , पटना के महेंरू  के गाँधी चौक के पास एक दूकान में बिक रहा डुप्लीकेट  मोबाइल , टैब , एंड मोबाइल ? Bihar Broadca...

होशियार दोस्तों होशियार , पटना के महेंरू के गाँधी चौक के पास एक दूकान में बिक रहा डुप्लीकेट मोबाइल , टैब , एंड मोबाइल ?

 होशियार दोस्तों होशियार , पटना के महेंरू  के गाँधी चौक के पास एक दूकान में बिक रहा डुप्लीकेट  मोबाइल , टैब , एंड मोबाइल ? Bihar Broadcasting patna ke mahendru mein isthit gandhi chauk ke paas bik raha naami giraami companies ke duplicate mobile ,tab, yakin na hoto padhein raam kahani............aago dosto jago ! Agar ap Lava ka tab,mob kharidne ka soch rahe to,kharidne ke pahle 100 bar sonchiye.mahendru k gandhi chauk isthit shereya telecome & com.accris naamak dukan se R 8,400 Me 9/9/13 ko kharida geya ek tab sirf 16 din bad khrab ho geya,retlr ne kam dhokha na diya,7.9.13 ko bsnl penta liya,kaha tamam chijen hn,lekar aaye to pta chala,back camera he nhi h, kaha geya bsnl penta ka he both side camera wala dia jaye,kaha company banati he nhi, majburan lava ka liya,natija samne hai,ab hale service centre,2/10/13 ko dia 20 din ho gya pr na bana. www.biharbroadcasting.com Like · · Promote

मोतीहारी जिला कल्याणपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी को निगरानी विभाग के अधिकारीयों की प्रवाह नहीं

मोतीहारी जिला  कल्याणपुर  प्रखंड के अंचलाधिकारी को निगरानी विभाग के अधिकारीयों की प्रवाह नहीं मोतिहारी के उप विकाश आयुक्त ने कल्यानपुर प्रखंड के manichapra  पंचायत में हुए रोड सोलिंग में भरी गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद  ढाई माह पूर्व  अंचलाधिकारी को जांच के आदेश दिए थे , अंचलाधिकारी ने अब तक  जांच के लिए manichapra पंचायत में जाँच हेतु नहीं गए , जब बात कीजिये तो उनका जवाब होता है , फुर्सत मिली तो जाएँगे , जनता पुछ रही के जब ढाई महीने में जब फुर्सत न मिली तो इस बात की क्या गारंटी है के अगले ढाई माह बाद सी ओ  कल्यानपुर को फुरसत मिल ही जाए ? बहर हाल जब उनसे कहा गया के जनता अब निगरानी विभाग की ओर रुख करने की तैयारी कर रही तो उनका जवाब था , तो जनाब का जवाब था , निगरानी विभाग की मुझे प्रवाह नहीं।  www.biharbroadcasting.com  

delhi ki kathit specail cell ne mange 15,0000 lakh, pidit bihar ke siwan jile ka. dinnak 6/10/13 ko uthakar le gaye the gahr se jabardasti, aaye the panjab no ki maruti indica se . patni ne karaye the najdiki thane me mamla darj, magar karwaai se pahle hee kathit special cell ne saudebaazi ki buniyaad par chod diya tha raste mein. Posted on: 07-October-2013

delhi special cell ke naam par chal raha gorakh dhndha????? mashum ho rahe shikaar. bihar ke siwan ke rahne wala zakir khan hua shikaar. shikaari ka sambandh delhi special cell se tha yaa nahi bana rahshya.aazaadi ke 67 saalon baad bhi desh ke kam pardhe likhe maashon ko nahi mili rahat.purwaj pahle wideshi gundon ke hjariye hotey the shikaar to aaz deshi gundon ke jariye, kabhi nakli cbi to kabhi nakli police tio kabhi nakli TTE, to kabhi farzi nigrani bureau. bihar ke siwan jila ke zakir khan jo delhi ke lony gaziabad me rahte hain apne mobile no.08750610894 se 8:17 am par call kar bataya ke dated 6/1013 ko delhi ke special cell se apne ko sambandh kuch jawaano ne achanak ghar par aakar dhawaa bol diya , aarop lagaya ke tum galat visa ka dhandha karte ho , zakir ke anusar usne kathit special cell ke jawaano jo ke maruti indica se aaye they, sath me chal diye , raste bhar kahta raha ke kabhi oos chauki mein sonpenge to kabhi is police chauki mein , elaqa cross kar geya magar sonpa ka