Posts

Showing posts with the label KashmiriYouthHighjack Plane

जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन: दो ड्रोन ने 100 मीटर की ऊंचाई से गिराए दो किलो के बम? - प्रेस रिव्यू

Image
  इमेज स्रोत, GETTY IMAGES जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन में रविवार को हुए दो धमाकों को लेकर शुरुआती जांच में पाया गया है कि 2-2 किलो के इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोज़िव डिवाइसेज़ (आईईडी) हवा से गिराए गए थे. अंग्रेज़ी अख़बार  द इंडियन एक्सप्रेस  सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि 'इस आतंकी हमले में दो ड्रोन इस्तेमाल किए गए जिसमें 'हाई ग्रेड' की विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल की गई थी.' यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान को बलूचिस्तान में एक नए एयर बेस की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्र ने अख़बार को बताया, "छह मिनट के अंतराल पर सुरक्षा कर रहे जवानों ने दो धमाकों की आवाज़ सुनी. घटनास्थल पर ड्रोन के कोई अवशेष नहीं मिले हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि विस्फोटक सामग्री गिराने के बाद वो वापस वहीं चले गए जहां से आए थे." विज्ञापन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की बॉम्ब डेटा सेंटर की एक-एक टीम भारतीय वायु सेना बेस की जांच कर रही है. वहीं जम्मू पुलिस ने आतंकवाद की धाराओं के तहत इसका मामला दर्ज किया है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे

जब दो कश्मीरियों ने नकली पिस्तौल से भारतीय विमान हाईजैक किया और उसे पाकिस्तान ले गए

Image
  शाहिद असलम पत्रकार, लाहौर 2 फ़रवरी 2021, 06:52 IST इमेज स्रोत, ZAHID HUSSEIN जनवरी की एक ठंडी सुबह है और पूरा शहर बर्फ़ से ढँका हुआ है. दो युवक हाथ में एक अटैची लिए 26 अन्य यात्रियों के साथ एक छोटे फ़ोकर विमान में सवार होते हैं. कुछ ही देर में यह विमान हवा में उड़ कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगता है. विमान में अगल-बगल बैठे इन दोनों युवकों की यात्रा बैचेनी में गुज़र रही है, लेकिन इस चिंता के बावजूद वे एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. विमान अब अपने गंतव्य के बहुत क़रीब है और लैंडिंग से कुछ ही समय पहले, एयर होस्टेस सभी यात्रियों से अपनी सीट बेल्ट बाँधने के लिए कहती हैं. लेकिन उसी समय, उनमें से एक युवक लगभग दौड़ता हुआ कॉकपिट में घुस कर, कप्तान के सिर पर पिस्तौल रख देता है और उसे विमान को किसी और देश की तरफ़ मोड़ने के लिए कहता है. इसी बीच, दूसरा युवक अपने हाथ में एक हैंड ग्रेनेड लेकर यात्रियों की तरफ़ मुड़ता है और उन्हें चेतावनी देता है कि अगर किसी ने चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो वह हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करने से परहेज़ नहीं करेगा. विज्ञापन ये दोनों युवक टॉय पिस्टल और लकड़ी से बने एक हैंड ग्