कानपुर में मुसलमान रिक्शा चालक की पिटाई के बाद सांप्रदायिक तनाव
समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी के लिए 13 अगस्त 2021, 08:40 IST अपडेटेड 51 मिनट पहले इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA/BBC कानपुर में एक मुस्लिम रिक्शा चालक की पिटाई और उनसे जबरन 'जय श्रीराम' का नारा लगवाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार देर शाम तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में कुछ लोग रिक्शा चालक की पिटाई करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान भीड़ में कुछ लोग रिक्शा चालक असरार अहमद से 'जय श्री राम' का नारा लगाने को भी कह रहे हैं. गुरुवार को इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया. कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मीडिया को बताया, "थाना बर्रा, कानपुर नगर में असरार अहमद के साथ हुई मारपीट और अपमान की घटना के तीन मुख्य अभियुक्त गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम अजय उर्फ़ राजेश बैंड वाला, अमन गुप्ता और राहुल कुमार हैं. अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं." विज्ञापन मामला क्या है? इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA/BBC वायरल वीडियो में रिक्शा