Posts

Showing posts with the label #TahirHussain: responsible for the riots or victims of the riots themselves

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन के मामले में अपने बयान से पलटी दिल्ली पुलिस

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट TAHIRHUSSAIN/FB दिल्ली दंगों के एक अभियुक्त ताहिर हुसैन के मामले में दिल्ली पुलिस अपने बयान से पलट गई है. दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि ताहिर हुसैन को पुलिस ने रेस्क्यू किया था. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि ये ख़बर ग़लत है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि मीडिया में ताहिर हुसैन को लेकर जो ख़बर चल रही है वो ग़लत है और पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वो अपने घर में ही थे. विज्ञापन डीसीपी के हैंडल से तीन ट्वीट किया गया है. इमेज कॉपीराइट @DCPNEastDelhi @DCPNEASTDELHI इमेज कॉपीराइट @narendramodi @NARENDRAMODI इमेज कॉपीराइट @DCPNEastDelhi @DCPNEASTDELHI ट्वीट में लिखा गया है, ''मीडिया के एक हिस्से में ये रिपोर्ट किया गया है कि ताहिर हुसैन (पार्षद) को दिल्ली पुलिस ने रेस्क्यू किया था. सच्चाई ये है कि 24-25 फ़रवरी की दरम्यानी रात को कुछ लोगों ने चांदबाग़ में तैन

#Tahir_Husain का पक्ष ! जरूर गौर से सुने ।

Image

ताहिर हुसैन: दंगों के लिए ज़िम्मेदार या ख़ुद दंगे के शिकार- ग्राउंड रिपोर्ट

Image
रजनीश कुमार बीबीसी संवाददाता, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए क्या पिछले पाँच दिनों से दिल्ली के चाँद बाग़ में चाँद निकल रहा है? अगर निकलता भी है तो चाँदनी रात में यहां क्या दिखता है? डर में जागती आंखें, सड़कों पर बिखरे पत्थर और ईंट के टुकड़े, जली दुकानें, चीख़, सन्नाटा और मनों में पलती नफ़रतें. करावल बाग़ की सड़क तो किसी मलबे में तब्दील हो गई है. पुलिस की कड़ी गश्त और बीच में माइक से लोगों को आगाह करती आवाज़ें- सड़क पर कोई खड़ा नहीं रहेगा. सब कोई अपने-अपने घरों में चले जाएं. लोग यह सुनते ही दौड़कर अपने घरों में भाग जाते हैं. हिन्दुओं के कुछ समूह एक तरफ़ हैं और मुसलमानों के दूसरी तरफ़. इन दोनों के बीच में ही आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन का घर है. करावल नगर में ताहिर हुसैन के घर से 20 क़दम आगे बढ़ने पर एक नाला है और उसी नाले में आईबी (ख़ुफ़िया विभाग) के एक कर्मी अंकित शर्मा का बुधवार को शव मिला है. हिन्दुओं का कहना है कि इलाक़े की शांति ता