इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट TAHIRHUSSAIN/FB दिल्ली दंगों के एक अभियुक्त ताहिर हुसैन के मामले में दिल्ली पुलिस अपने बयान से पलट गई है. दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि ताहिर हुसैन को पुलिस ने रेस्क्यू किया था. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि ये ख़बर ग़लत है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि मीडिया में ताहिर हुसैन को लेकर जो ख़बर चल रही है वो ग़लत है और पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वो अपने घर में ही थे. विज्ञापन डीसीपी के हैंडल से तीन ट्वीट किया गया है. इमेज कॉपीराइट @DCPNEastDelhi @DCPNEASTDELHI इमेज कॉपीराइट @narendramodi @NARENDRAMODI इमेज कॉपीराइट @DCPNEastDelhi @DCPNEASTDELHI ट्वीट में लिखा गया है, ''मीडिया के एक हिस्से में ये रिपोर्ट किया गया है कि ताहिर हुसैन (पार्षद) को दिल्ली पुलिस ने रेस्क्यू किया था. सच्चाई ये है कि 24-25 फ़रवरी की दरम्यानी रात को कुछ लोगों ने चांदबाग़ म...
सच का साथी