Posts

शोपियाँ एनकाउंटर : सुरक्षाबलों ने तोड़े नियम

बिना ट्रांज़िट रिमांड के ही कानपुर ले जाया जा रहा था- एमपी पुलिस || विकास दुबे को गुरुवार के दिन उज्जैन से गिरफ़्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया था. मध्य प्रदेश पुलिस का हवाला देते हुए द हिंदू अख़बार लिखता है कि विकास दुबे को बिना मजिस्ट्रेट से ट्रांज़िट रिमांड लिए बग़ैर ही कानपुर ले जाया जा रहा था. मध्य प्रदेश के एडीजी आदर्श कटियार के मुताबिक़, 'ट्रांज़िट रिमांड उत्तर प्रदेश पुलिस को लेना था क्योंकि उन्हें उसकी तलाश थी, ये फ़ैसला उनको करना था'. विकास दुबेइमेज कॉपीरइटANI उत्र प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने गुरूवार को कहा था कि दुबे को ट्रांज़िट रिमांड पर प्रदेश लाया जाएगा.