Posts

Showing posts with the label Santosh Singh SENIOR journalist

जो जहर हमलोग फैला रहे हैं कैसे आप सोच लेते हैं कि उस जहर से आप बच जायेगे ?

Image
कोरोना को लेकर जिस तरीके से मीडिया ने बिमारी को भी हिन्दू मुस्तिम में बॉट दिया है उसका शिकार आज मेरा हाउस  खुद हो गया ।          ईशान हमारा फ्रंट लाइनर साथी है कल इसके मुहल्ले में एक कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है ।             आज जैसे ही ईशान आँफिस पहुँचा फिर क्या था ऐसा हंगामा शुरु हुआ कि चंद मिनट में ही उसे ऑफिस से बाहर कर दिया वह कहता रहा कि वो दूसरे गली में रहता है और उसके गली को प्रशासन ने सील कर दिया है हमारे इलाके में कोई समस्या नहीं है लेकिन कोई सूनने को तैयार नहीं था एक साथ आमने सामने बैठने वाला ,साथ नास्ता करने वाला भी उससे ऐसा व्यवहार करने लगा कि आप सोच नहीं सकते ।         कोई गर्म पानी से स्नान करने लगा ।तो कोई  ईसान जिस कुर्सी और सिस्टम पर काम करता था उससे दूरी बनाने लगा ।       इतना ही नहीं  जिसके साथ ईसान आता था उस लड़की के साथ अचानक पूरे आँफिस का व्यवहर बदल गया ।ऐसी स्थिति में एक कैप्टन के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी टीम का हौसला बनाये रखना होता है भागे भागे ऑफिस पहुंचे  और फिर ईशान को बगल में खड़े करके बात करना शुरु किये और आज इस संकट के दौर में मीडिया कि क्या भूमिका है