ऐसे ही कार्रवाई की जरूरत ! मुस्लिम दंपति से राम राम और बदतमीजी मामले में हुई बड़ी कार्रवाई ।
मुस्लिम दंपती के राम-राम ना कहने पर पति को पीटा, पत्नी से बदतमीज़ी नारायण बारेठ वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए 7 अक्तूबर 2019 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption प्रतीकात्मक तस्वीर 'वो दो लोग थे. दोनों शराब के नशे में थे. हमें गालियां दी, बेइज्ज़त किया और बार-बार जय श्री राम बोलने के लिए कहते रहे, हमें मुल्क का ग़द्दार कहा गया. हमारे साथ घर की एक महिला सदस्य भी थी, वे उनकी तरफ़ अश्लील इशारे करते रहे' यह कहते हुए हरियाणा में नूंह के रईस ख़ान भावुक हो गए. राजस्थान में अलवर के केंद्रीय बस अड्डे पर शनिवार रात हुई इस घटना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दो लोगो को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने वंश भारद्वाज और सुरेंद्र भाटिया के ख़िलाफ़ संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक़, गिरफ़्तार किये गए दोनों लोगो का किसी संगठन से संबध नहीं है लेकिन वंश भारद्वाज के ख़िलाफ़ आपराधिक मामलों का इतिहास रहा है. इन दोनों को रविवार के दिन न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश किया गया था जहां से उन्हें 18 अक्तूबर तक न्याय