Posts
Showing posts with the label Gaya Belaganj News ||गया बेलागंज की खबर
आखिर क्यों है बेरोजगारी ? || 6 फीडर की जगह सिर्फ 2 फीडर की बहाली || जनता को होती है परेशानी , फिर भी सरकार और विभाग करे मनमानी ।।
- Get link
- X
- Other Apps
मामला बेलागंज(Belaganj) PSS से जुड़े गांव और टोलों से जुड़ी है ।। जहां 4 दिनों से बिजली अनापूर्ति की समस्या से लोग जूझ रहे हैं ।। सरकार और विभाग कैसे है जिम्मेदार ? मीडिया रिपोर्ट (हिंदुस्तान गया 31.05.21) में कहा गया है कि बिजली विभाग खुद समस्या की शिकार है । जिसका निदान किये बगैर सही से बिजली आपूर्ति होना मुश्किल है । समस्या क्या है जानें बेलागंज पॉवर सब स्टेशन में 6फीडर हैं । हर एक फीडर पर एक आदमी की आवश्यकता है लेकिन जानकर हैरानी होगी कि 6 आदमी की बजाए सिर्फ 2 आदमी से काम चलाया जा रहा ।। जाहिर है 6 आदमी के काम को दो आदमी आखिर कैसे निपटाएंगे ? जिस देश में इतने पढ़े लिखे इंजीनियर की फौज हो , ITI किए लाखों बेरोजगार हों ।। वहां ऐसी दिक्कत सोभा नहीं देता । एक मामूली बेलागंज फीडर में 4 बेरोजगार फीडर की रोजी रोटी पर सरकार कुंडली मार कर बैठी हुई है तो सोंचिये पूरे गया जिले में कितने फीडर होंगे ।। बिहार राज्य में कितने फीडर होंगे , और अगर देश स्तर पर सोंचिये सिर्फ एक फीडर के लेवल पर कितने लोगों को रोजगार से वंचित कर रखा गया है ।। तमाम महकमा की बात की जाए तो करोड़ों लोगों की ब...