Posts

Showing posts with the label Corona Virus_Brazil_कोरोना वायरसः वो बर्थडे पार्टी जो जानलेवा बन गई

कोरोना वायरसः वो बर्थडे पार्टी जो जानलेवा बन गई

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FAMILY ALBUM Image caption बर्थडे में शामिल होने के बाद मारिया (बाईं ओर) की मौत हो गई थी. भारत में कोरोनावायरस के मामले 12759 कुल मामले 1515 जो स्वस्थ हुए 420 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 53 IST को अपडेट किया गया ब्राज़ील में एक परिवार का उत्सव उस वक्त मातम में बदल गया जब पार्टी में शामिल तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया. यक़ीनन किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की होगी. लेकिन बर्थडे पार्टी के दो हफ़्ते के भीतर ही कई लोग बीमार पड़ गए. पार्टी में शामिल ज़्यादातर सदस्यों को अब कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मामलों के रूप में देखा जा रहा है. ब्राज़ील के साओ पाउलो में एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए 28 लोगों में से तीन की मौत हो गई है और बाकी सदस्यों का जीवन ख़तरे में पड़ गया है. मरने वाले तीनों एक ही परिवार के थे. हालांकि प्रशासन ने फिलहाल एक व्यक्ति की मौत के ब