Posts

Showing posts with the label Vivek Ranjan Agnihotri || Namaz || QUARANTINE_Covid19

विवेक अग्निहोत्री ने जो छत पर नमाज़ पढ़ते लोगों की तस्वीर ट्वीट की थी, वो दुबई की है

Image
15th April 2020 Jignesh Patel Mohammed Zubair Facebook Twitter इमारतों की छत पर नमाज़ अदा कर रहे मुस्लिमों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फ़िल्म डायरेक्टर  विवेक अग्निहोत्री ने यह तस्वीर ट्वीट करके  पूछा है “कुछ पता है ये कहां है? #Quarantine”. यह अभी तक 5000 से ज़्यादा बार रिट्वीट हो चुका है. Vivek Ranjan Agnihotri ✔ @vivekagnihotri Any idea where is this? # Quarantine 20K 07:30 - 14 Apr 2020 Twitter Ads information and privacy 8,923 people are talking about this फ़ेसबुक पेज ‘हुक्का और खाट’ ने इस  मेसेज के साथ फोटो पोस्ट किया  है, “यह मजहब से वफादारी हो सकती है परंतु क्या यह वतन से गद्दारी नहीं.?” यह पोस्ट 400 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस मेसेज में लोकेशन की जानकारी नहीं दी गई है. इसके माध्यम से भारत के मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. ये याद रखना ज़रूरी है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा ट्वीट की गई फोटो में बैकग्राउंड से कुछ हिस्सा काटकर (क्रॉप) द