Posts

Showing posts with the label #Corona_And_Indian_Politics

भारत का हाल बेहाल, अनलॉक-4 से पहले कोरोना से 62,550 मौतें

भारत में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल 76,472 नए मामले दर्ज किए गए. ये आंकड़े शुक्रवार को रिकॉर्ड मामलों (77 हज़ार से ज़्यादा) से थोड़े ही कम हैं. हालांकि देश में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के 70 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34 लाख से ज़्यादा हो चुकी है. संक्रमण मामलों की कुल संख्या के लिहाज से भारत दुनिया में सिर्फ़ अमरीका और ब्राज़ील से ही पीछे है. दे देश में पिछले दो हफ़्तों के दौरान एक दिन में आने वाले संक्रमण मामलों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफ़ा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आकर 1,021 लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 62,550 हो गया है. इधर, एक सितंबर से देश भर में अनलॉक-1 के तहत कई पाबंदियों में ढील दिए जाने की योजना है. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजधानी में ज़िंदगी वापस पटरी पर लाने के लिए मेट्रो सेवा

जरूर जानें ! नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड और उसको लेकर बने रहस्य ?

Image
नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड को लेकर इतना रहस्य क्यों गीता पांडे बीबीसी संवाददाता 30 जून 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट HINDUSTAN TIMES भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पहली बार लॉकडाउन शुरू होने के कुछ ही दिन बाद 27 मार्च को नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड का गठन किया. एक दिन के बाद पीएम मोदी ने सभी भारतीयों से इसमें दान देने की अपील की. मोदी ने ट्वीट पर कहा, "मेरी सभी भारतीयों से अपील है कि वो पीएम केयर्स फंड में योगदान दें." उन्होंने ये भी कहा कि उनके डोनेशन से कोरोना के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई और मज़बूत होगी और स्वस्थ्य भारत बनाने की दिशा में ये एक लंबा रास्ता तय करेगा. पीएम मोदी की अपील के बाद कई क्षेत्रों से डोनेशन आने शुरू हो गए. उद्योगपति, सेलिब्रिटीज़, कंपनियाँ और आम आदमी ने भी इसमें अपना योगदान किया. रिपोर्टों के मुताबिक़ एक सप्ताह के अंदर इस फंड में 65 अरब रुपए इकट्ठा हो गए. माना ये जा रहा है कि अब ये राशि बढ़कर 100 अर

खुलासा ! कोरोना जैसी महामारी में कुछ इस प्रकार भाजपायी जनता की मदद में लगे हैं

Image
T कोरोना जैसी महामारी में कुछ इस प्रकार भाजपायी जनता की मदद में लगे हैं! 😂 @shuchivishvas @ShaliniSinghINC pic.twitter.com/THFDGUwM2w — Asha Mishra (@AshaMis07287144) April 22, 2020

कर्नाटक में मुसलमान बनकर पुलिस पर थूकने वाले कौन थे ? नीचे के लिंक पर क्लिक कीजिए , मुसलमान सच्चे और शरीफ साबित हो रहे ।

यहां क्लिक कीजिए :- https://m.facebook.com/story.php

''राहुल ने बिलकुल सही कहा. अगर आप टेस्ट ही नहीं करेंगे तो आपको संक्रमित लोगों की सही संख्या कैसे पता चलेगी? लॉकडाउन आख़िर कब तक आपको बचाएगा.''

Image
कोरोना वायरस: राहुल गांधी की बातों न्दी कोरोना वायरस: राहुल गांधी की बातों में कितना दम है? इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 12759 कुल मामले 1515 जो स्वस्थ हुए 420 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 53 IST को अपडेट किया गया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर देना कोरोना वायरस का इलाज नहीं है. राहुल के अनुसार टेस्टिंग ही कोरोना से लड़ने का सही हथियार है. उन्होंने देश में ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट कराने पर ज़ोर दिया. राहुल गांधी ने कहा, ''बीते कुछ महीनों में मैंने देश-विदेश के कई विशेषज्ञों से बात की है. लॉकडाउन कोरोना वायरस का समाधान नहीं है. जब हम लॉकडाउन से बाहर आएंगे तो वायरस तेज़ी से फैलेगा. लॉकडाउन से हमें वो वक़्त मिला है जिसमें हम अपनी तैयारियां पूरी कर सकें. अस्पतालों की स्थिति, मेडिकल उपकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को