Posts

Showing posts with the label #CoronaVirus#Sunami_Of_Corona_in_India

भारत का हाल बेहाल, अनलॉक-4 से पहले कोरोना से 62,550 मौतें

भारत में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल 76,472 नए मामले दर्ज किए गए. ये आंकड़े शुक्रवार को रिकॉर्ड मामलों (77 हज़ार से ज़्यादा) से थोड़े ही कम हैं. हालांकि देश में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के 70 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34 लाख से ज़्यादा हो चुकी है. संक्रमण मामलों की कुल संख्या के लिहाज से भारत दुनिया में सिर्फ़ अमरीका और ब्राज़ील से ही पीछे है. दे देश में पिछले दो हफ़्तों के दौरान एक दिन में आने वाले संक्रमण मामलों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफ़ा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आकर 1,021 लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 62,550 हो गया है. इधर, एक सितंबर से देश भर में अनलॉक-1 के तहत कई पाबंदियों में ढील दिए जाने की योजना है. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजधानी में ज़िंदगी वापस पटरी पर लाने के लिए मेट्रो सेवा

कॅरोना वायरस आया नहीं लाया गया और यह बात मैं बेवजह नहीं कह रहा बल्कि मेरे पास सबूत है जो मुझे यह मानने के लिए मजबूर करते हैं करोना वायरस भारत आया नहीं बल्कि लाया गया है पूरी पोस्ट पढ़िए और खुद फैसला कीजिए BBC न्यूज के मुताबिक जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक विदेशों से लगभग 336 फ़्लाइट भारत आई। जिसमें चीन ईरान और इटली खास करके अपने नागरिक लाने के लिए प्लेन भेजे गए थे 27/03/20 के दैनिक जागरण के समाचार पत्र में लव अग्रवाल और डॉ. रमन गंगाखडेकर के वयान के अनुसार भारत में 64,000 से अधिक लोग विदेश से भारत आए। लिंक👇

Image
कॅरोना वायरस आया  नहीं लाया गया और यह बात मैं बेवजह नहीं कह रहा बल्कि मेरे पास सबूत है जो मुझे यह मानने के लिए मजबूर करते हैं करोना वायरस भारत आया नहीं बल्कि लाया गया है पूरी पोस्ट  पढ़िए और खुद फैसला कीजिए BBC न्यूज के मुताबिक जनवरी  2020 से  मार्च 2020 तक विदेशों से लगभग 336 फ़्लाइट भारत आई।  जिसमें चीन ईरान और इटली खास करके अपने नागरिक लाने के लिए प्लेन भेजे गए थे 27/03/20 के दैनिक जागरण के समाचार पत्र में लव अग्रवाल और डॉ. रमन गंगाखडेकर के वयान के अनुसार भारत में 64,000 से अधिक लोग विदेश से भारत आए। लिंक👇 https://www.patrika.com/miscellenous-india/health-ministry-says-64000-people-from-abroad-after-21-march-covid19-5931129/ उसमें से महज़ 8 हज़ार लोगों को ही अलग थलग रखा गया है, और बाकी कम्युनिटी सर्विसेज़ मे है। जिनकी संख्या लगभग 56,000 के करीब हैं। भारत में कॅरोना वायरस का सबसे पहला मरीज़ केरल में 30 जनवरी को मिला जो चीन के वुहान शहर मे डॉ. की पढ़ायी पढ़ रहा था, भारत बापस आया था, ये थी भारत में कॅरोना वायरस से पहली मौत.....😢  लिंक👇 https://aajtak.intoday.in/story/

कोरोना वायरस की सुनामी से निपटने के लिए भारत की तैयारियां कैसी हैं?

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के 168 देश हैं और अब तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख 75 हज़ार से भी ज़्यादा हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हज़ार के पार है. जिस तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं, विशेषज्ञों का मानना है कि भारत कोरोना वायरस का अगला सबसे बड़ा शिकार हो सकता है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 282 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक चार मौतें हो चुकी हैं. पहली मौत कर्नाटक, दूसरी दिल्ली, तीसरी महाराष्ट्र और चौथी पंजाब में हुई. विज्ञापन बीबीसी संवाददाता रजिनी वैद्यनाथन  से बातचीत में सेंटर फॉर डिज़ीज डायनेमिक्स के निदेशक डॉ. रामानन लक्ष्मीनारायण ने चेताया है कि भारत को कोरोना वारयस की 'सुनामी' के लिए तैयार रहना चाहिए. उनका मानना है कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और तेज़ी से बढ़ेंगे. साथ ही ऐसे कोई संकेत नहीं मिले