भारत सरकार के उपक्रम भारी उद्योग " इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड " कोटा के प्रबंधकों के भृष्ट आचरण के कारण तालाबंदी पर आमादा प्रयासों पर अविलम्ब विराम लगाने हेतु विनम्र आग्रह।
Chandra Prakash Shringi Open Letter To Chief Justice of India (भा.के मु.न्यायाधीश के नाम खुला पत्र) प्रतिष्ठा में - माननीय टी एस ठाकुर साहिब , मुख्य न्यायाधीपति महोदय , सर्वोच्च न्यायालय , नई दिल्ली। विषय : भारत सरकार के उपक्रम भारी उद्योग " इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड " कोटा के प्रबंधकों के भृष्ट आचरण के कारण तालाबंदी पर आमादा प्रयासों पर अविलम्ब विराम लगाने हेतु विनम्र आग्रह। मान्यवर , कोटा ( राजस्थान ) स्थित भारत सरकार के उपक्रम भारी उद्योग " इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड " बाबत निम्न निवेदन है - 1 . इस उद्योग में आम जन के अरबों रु के राजस्व और खून पसीने की कमाई लगी है , जो भृष्ट कुप्रबंधन के कारण तालाबंदी का शिकार होने जा रहा है। 2 . इंस्ट्रूमेंटेशन लि. लाभदायी उपक्रम रहा है जो भारत के रक्षा , दूरसंचार , ऊर्जा , इस्पात , रेलवे , सूचना प्रौद्योगिकी ,पेट्रोकेमिकल उद्योगों के लिए आधुनिकतम तकनीक से विभिन्न उपकरण तैयार कर स्थापित करता है। कंट्रोल वाल्व और यू पी एस भी इसके प्रतिष्ठित उत्पाद हैं। 3 . देश की प्रगति से जुड़े इन क्षेत्रों के कलपुर्जों और इलेक्ट्रॉनिक चिप