Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bengala !! West Bengal!!

आपको पता है कि भारत के ही चार लोगों को बांग्लादेशी होने के शक पर अरेस्ट किया गया, यही नहीं उन्हें बांग्लादेश की सीमा में धकेल दिया गया.

क्या आपको पता है कि भारत के ही चार लोगों को बांग्लादेशी होने के शक पर अरेस्ट किया गया, यही नहीं उन्हें बांग्लादेश की सीमा में धकेल दिया गया. जब बंगाल पुलिस ने जांच की तो वे सभी चार पश्चिम बंगाल के वैध नागरिक थे। इस तरह की कार्रवाई और लोगों के साथ हुई है। क्या यह शर्मनाक नहीं है? इतना आसान है कि किसी को भी बांग्ला भाषा के आधार पर बांग्लादेशी घोषित कर दिया जाए?दिल्ली की एक कॉलोनी को अवैध बांग्लादेशी या बांग्लादेशी घुसपैठिए की राजनीति इन सवालों के कारण और गरमा गई है। अक्सर जिस बस्ती को गिरानी होती है उसे अवैध बताने के साथ साथ अवैध बांग्लादेशी लोगों से भी जोड़ दिया जाता है। ममता बनर्जी ने कहा है कि बांग्ला भाषी लोगों को बांग्लादेशी बताया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे पर देखिए हमारा वीडियो