Posts

Showing posts with the label बिहार न्यूज़ ||Bihar News

इंस्पेक्शन में गायब मिले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा शिक्षा निदेशालय काटेगा सैलरी, जानें इसकी वजह

Image
  हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटना Last Modified: Fri, Aug 20 2021. 07:03 AM IST     राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनके अधीनस्थ अफसरों के स्कूल इंस्पेक्शन में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व कर्मियों को शिक्षा विभाग ने वेतन कटौती का दंड दिया है। 9 से 13 अगस्त के निरीक्षण में बिना सूचना के गायब रहने वाले 18 जिलों के कुल 165 शिक्षकों-कर्मियों का ‘नो वर्क-नो पे’ के सिद्धांत पर वेतन कटौती का निर्णय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लिया है।  सबसे अधिक रोहतास जिले के 67 शिक्षक व कर्मी 9 से 13 अगस्त के बीच अनुपस्थित पाए गए। मुंगेर के 16, लखीसराय के 10, पटना के 6, गया के 2, जहानाबाद के 1, औरंगाबाद के 11, मुजफ्फरपुर के 6, पूर्वी चंपारण के 6, शिवहर के 11, समस्तीपुर के 4, सहरसा के 6, पूर्णिया के 2, अररिया के 9, बांका के 1, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय के 2-2 शिक्षक व कर्मी गायब मिले।  बिहार से और  जगदानंद और तेजप्रताप में छिड़ी जुबानी जंग, तेजस्वी बोले- घबराने की बात नहीं, हम हैं, लालू प्रसाद हैं तो सब ठीक हो जाएगा Fri, Aug 20 2021. 07:03 AM IST    पटना: ह

पटना बिहार पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी, जानें कब चुनी जा सकती है गांवों की सरकार

Image
By Prabhat khabar Digital 16th Jun, 2021 at 8:26 AM बिहार में पंचायत चुनाव अपने समय पर नहीं हो सका, जिसके कारण लोग गावों में नयी सरकार का चुनाव नहीं कर सके. इवीएम से मतदान कराने को लेकर शुरू हुए विवाद ने चुनाव को तय समय के अंदर होने से रोका. वहीं जब भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच इसे लेकर सहमति बनी तो कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर ने बिहार में तबाही मचानी शुरू कर दी. जिसके कारण इसे टालना पड़ा. अब कोरोना की लहर जब शांत हुई है तो राज्य निर्वाचन आयोग ने फिर तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना की लहर जब बिहार में शांत हुई है तो बाढ़ की आहट अब सुनाई देने लगी है. सूबे में मानसून प्रवेश कर चुका है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग ने आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखा है. जिसमें बाढ़ प्रभावित जिलों से लेकर प्रखंडों और पंचायतों की जानकारी मांगी गई है. अगर सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है तो आयोग दिसंबर तक चुनाव संपन्न कराने की तैयारी कर सकता है. बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने पर सरकार ने फिलहाल परामर्शी समिति का गठन किया है. इसके जरिये ही फ

बिहार में काबा ? जो बा सो सामने बा

Image
 

क्या कर रही #बिहार_पुलिस ?अपहरण के एक केस में बिहार पुलिस की लापरवाही उजागर ||

Image
 

शहरों के मुकाबले गाओं में महंगाई बढ़ने की रफ्तार ज्यादा

Image
 

17 जिलों के शिक्षा अधिकारी #BiharBoard की कार्रवाई के घेरे में

Image
  मुजफ्फरपुर समेत 17 जिले के अधिकारी बोर्ड की कार्रवाई के घेरे में हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुर Last Modified: Mon, Nov 02 2020. 20:20 IST     मुजफ्फरपुर समेत 17 जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी बिहार बोर्ड की कार्रवाई के घेरे में हैं। बोर्ड की ओर से आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता को लेकर लापरवाही बरतने पर डीईओ से जवाब मांगा गया है। बोर्ड ने इस प्रतियोगिता को लेकर एक नोडल अधिकारी और सभी स्कूल से नामित एक प्रभारी शिक्षक की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन जिला समेत सूबे के 17 जिले से रिपोर्ट भेजी ही नहीं गई है। अब बोर्ड की ओर से पांच नवम्बर तक का अल्टीमेटम इन जिलों को दिया गया है। नवम्बर के पहले सप्ताह से यह प्रतियोगिता शुरू होनी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही ऑनलाइन अभ्यास सत्र शुरू होना है, लेकिन जिले से सूची नहीं भेजने के कारण इसपर अड़ंगा लग गया है। इन जिलों को मिला है अल्टीमेटम: मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, अररिया, औरगांबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिय, पू.चम्पारण, नवादा, पटना, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली https://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur

Bihar Board 10th Result 2020 देखिये ताज़ा अपडेट

पटना  Bihar Board 10th Result 2020: सोमवार तक आ सकता है बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट By Rajat Kumar May 23, 2020 at 9:57 AM पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा के नतीजे  अब सोमवार तक घोषित होने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में कभी भी समय दसवीं के परिणाम आ सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम घोषित करेगा. छात्र रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in , bsebresult.online ,  biharboard.online पर देख सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. आपको बता दें कि किसी तरह के विवाद से बचने के लिए बोर्ड ने फैसला किया था कि 10वीं टॉपरों की कॉपियां दोबारा चेक की जायेगी. इसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जायेगा. इंटर के परीक्षार्थियों का इंटरव्यू व्हाट्सएप के जरिये लिया गया था. बोर्ड के कर्मचारी पहले से ही रिजल्ट को कंपाइल कर उसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं. टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन होने के बाद रिजल्ट जारी की जायेगी. ताजा अपडेट ये है