जम्मू: एक और IED बरामद, बड़ा आतंकी हमला नाकामः डीजीपी दिलबाग सिंह
27 जून 2021, 10:43 IST अपडेटेड 23 मिनट पहले इमेज स्रोत, ANI जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में रविवार सुबह दो धमाके हुए. भारतीय वायु सेना ने इस घटना की ट्वीट करके जानकारी दी. इसमें बताया गया, "रविवार की सुबह जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में कम तीव्रता के दो धमाके हुए. एक धमाके के कारण एक इमारत की छत को नुक़सान पहुंचा है वहीं दूसरा धमाका खुली जगह में हुआ." छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 वायु सेना ने दूसरे ट्वीट में बताया है कि इस घटना में किसी सामान को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है और नागरिक एजेंसियों के साथ जांच जारी है. बताया गया है कि ये धमाका देर रात दो बजे, टेक्निकल एरिया के अंदर हुआ जिसे भारतीय वायु सेना इस्तेमाल करती है. विज्ञापन इमेज स्रोत, ANI इमेज कैप्शन, डीजीपी दिलबाग सिंह बड़ा आतंकी हमला नाकामः डीजीपी दिलबाग सिंह इधर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन को बताया, "जम्मू पुलिस ने 5-6 किलो वजन का एक और आईईडी बरामद किया है. यह आईईडी लश्कर के एक ऑपरेटिव को मिला था जो उसे शहर