Darbhanga news: डीजे के माइक में उतरा करंट, इलेक्ट्रिक शॉक लगने से दूल्हे के भाई की मौत, मातम में बदली शहनाई की गूंज
दरभंगा हिन्दुस्तान Malay Ojha Last Modified: Sat, 23 Apr 2022 7:23 PM दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बसतवाड़ा में शुक्रवार की देर रात करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी। वह बसतवाड़ा निवासी नारायण पासवान के पुत्र राजन कुमार था। राजन ने इसी साल सिमरी हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजन के बड़े भाई रोहित की 25 अप्रैल को बारात जाने वाली थी। 22 अप्रैल की रात पूजा-मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था। घर-आंगन अतिथियों व परिजनों से भरा हुआ था। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। दरवाजे पर शहनाई बज रही थी। इसी बीच राजन ने माइक लेकर कुछ बोलना शुरू किया कि माइक में अचानक करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत होकर गिर गया। लोग उसकी ओर दौड़े। इसी बीच तेज आंधी आ गयी और बिजली कट गयी। उस समय अगर बिजली नहीं कटती तो कई लोग उसकी चपेट में आ सकते थे। हालांकि बिजली गुल होने से पहले ही राजन की मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने बताया कि सत्यनारायण