Posts

Showing posts with the label Darbhanga News ||Darbhanga ki खबरें ।।

Darbhanga news: डीजे के माइक में उतरा करंट, इलेक्ट्रिक शॉक लगने से दूल्हे के भाई की मौत, मातम में बदली शहनाई की गूंज

Image
  दरभंगा हिन्दुस्तान   Malay Ojha Last Modified: Sat, 23 Apr 2022 7:23 PM     दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बसतवाड़ा में शुक्रवार की देर रात करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी। वह बसतवाड़ा निवासी नारायण पासवान के पुत्र राजन कुमार था। राजन ने इसी साल सिमरी हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  जानकारी के अनुसार राजन के बड़े भाई रोहित की 25 अप्रैल को बारात जाने वाली थी। 22 अप्रैल की रात पूजा-मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था। घर-आंगन अतिथियों व परिजनों से भरा हुआ था। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। दरवाजे पर शहनाई बज रही थी। इसी बीच राजन ने माइक लेकर कुछ बोलना शुरू किया कि माइक में अचानक करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत होकर गिर गया। लोग उसकी ओर दौड़े।  इसी बीच तेज आंधी आ गयी और बिजली कट गयी। उस समय अगर बिजली नहीं कटती तो कई लोग उसकी चपेट में आ सकते थे। हालांकि बिजली गुल होने से पहले ही राजन की मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने बताया कि सत्यनारायण

दरभंगा के युवक की सऊदी अरब में हत्या, परिजनों को सोशल मीडिया से मिली जानकारी, सरकार से लगाई शव मंगाने की गुहार

Image
  एक संवाददाता , जाले (दरभंगा)   Sneha Baluni Last Modified: Sun, 24 Apr 2022 6:24 AM     दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के नरौछ निवासी अब्दुल वदूद के पुत्र मो. शफीकुल्लाह (25) की सऊदी अरब के आभा शहर में हत्या कर दी गयी। घटना गत 12 अप्रैल की बतायी जा रही है। शनिवार की शाम यह खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गयी। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी शफीकुल्लाह के परिजनों को नहीं दी गई थी।  शफीकुल्लाह के पिता ने बताया कि सोशल मीडिया से यह खबर शनिवार को गांव पहुंची। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से उन्होंने शव की पहचान हुई। आभा शहर में रह रहे एक व्यक्ति से संपर्क करने पर पता चला कि एक पाकिस्तानी ने भारत के दो लोगों की हत्या कर दी, जिसमें एक शफीकुल्लाह भी था। एक मृतक केरल का रहने वाला बताया जा रहा है। शफीकुल्लाह की मौत की सूचना की पुष्टि हो जाने बाद परिजनों ने आभा शहर से उसके शव को लाने के लिए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री डॉ. शकील अहमद से संपर्क किया। मृतक के चचेरे भाई खुर्शीद ने बताया कि शफीकुल्लाह के संदर्भ में डिटेल्स डॉ. शकील को भेज दी गई हैं। बताया जाता है कि मैट्रिक पास शफीकुल्ल