Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sher O Shayeri

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से बासी भी हो गई हैं तो लज़्ज़त वही रही

  नाकामियों के बाद भी हिम्मत वही रही ऊपर का दूध पी के भी ताक़त वही रही शायद ये नेकियाँ हैं हमारी कि हर जगह दस्तार के बग़ैर भी इज़्ज़त वही रही मैं सर झुका के शहर में चलने लगा मगर मेरे मुख़ालिफ़ीन में दहशत वही रही जो कुछ मिला था माल-ए-ग़नीमत में लुट गया मेहनत से जो कमाई थी दौलत वही रही क़दमों में ला के डाल दीं सब नेमतें मगर सौतेली माँ को बच्चों से नफ़रत वही रही खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से बासी भी हो गई हैं तो लज़्ज़त वही रही           मुनव्वर राना शायरी में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम एकाउंट को ज़रूर फ़ॉलो करें https://www.instagram.com/mushairon_ki_dunia?igsh=MTNiYzNiMzkwZA== #हिम्मत #दूध #ताकत #नेकी #इज्जत #शहर #दौलत #मां #बच्चे #गांव #MunawwarRana #mushaironkidunia  #munawarfaruqui

Gham E Dil Ko Een Aankhon se Chhalk jana bhi Aata hai