#Dardnaak ! #असम जहां ठंड में धरने पर सैकड़ों लोग , ठंड से मौत भी हो रही , मगर सरकार #
असम में कड़ी ठंड में तीन हफ़्ते से धरने पर बैठे हैं सैकड़ों लोग दिलीप कुमार शर्मा तिनसुकिया से बीबीसी हिंदी के लिए 11 जनवरी 2021, 11:27 IST इमेज स्रोत, DILIP SHARMA "हमारे साथ यहां धरना देने आईं 55 साल की रेवती पाव की पहले मौत हुई. वह ज्यादा ठंड के कारण बीमार पड़ गई थीं. यहां स्वास्थ्य केंद्र और सरकार से कोई सुविधा नहीं मिली. उन्हें देखने कोई डॉक्टर नहीं आया. उसके बाद कुस्मिता मोरांग की मेडिकल में मौत हो गई. वह गर्भवती थी." "आज सुबह इंद्रा मीली के नाक से खून बहने लगा. वह अब सरकारी अस्पताल में भर्ती है. मैं 80-82 साल की हूं और इस ठंड में प्लास्टिक के टेंट में रह रही हूं. हमें यहां 21 दिन हो गए है. अगर सरकार माई-बाप है तो हमारे साथ अन्याय क्यों हो रहा है?" असम के तिनसुकिया शहर में जिला परिषद कार्यालय के ठीक पीछे बोरगुरी में धरने पर बैठी मिसिंग जनजाति की दमयंती लगासू जब ये बातें कहती है तो उनका दर्द चेहरे पर दिखने लगता है. इमेज स्रोत, DILIP SHARMA इमेज कैप्शन, दमयंती लगासू 21 दिसंबर से तिनसुकिया बोरगुरी इलाके के एक खुले मैदान में लाइका और दोधिया गांव के 1480 परिवार ध