Posts

Showing posts from March, 2021

#BiharCrime - जानें कहाँ हुई टीचर की हत्या और #RJD नेता घायल ?

Image
  बिहार क्राइम: खगड़िया में दिनदहाड़े टीचर की गोली मारकर हत्या, RJD नेता भी हुए घायल खगड़िया हिन्दुस्तान टीम Last Modified: Wed, Mar 31 2021. 10:49 AM IST     बिहार के खगड़िया जिले में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने प्राइवेट स्कूल के टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में स्थानीय राजद नेता साकेत सिंह गुड्डु (42 वर्ष) भी घायल हो गए। घायल अवस्था में राजद नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको रेफर कर दिया गया। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनावी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक शिक्षक की पहचान नृपेन्द्र कुमार सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।  https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-crime-teacher-shot-dead-in-broad-daylight-in-khagaria-rjd-leader-also-injured-3945936.html

#कॉन्टेक्ट_लेंस पहन कर नहाते हैं तो संभल जाएं ...

Image
  Hindustan Gaya dt 31.03.2021

पाकिस्तान :- होली मनाते हिंदू-मुसलमान

  होली के रंग में आज हिन्दुस्तान रंगा.. लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी रंगों से अछूता नहीं रहा. पाकिस्तान के थारपारकर इलाक़े की 80 फ़ीसदी आबादी हिंदू है. भारत के गुजरात और राजस्थान से लगने वाले इस इलाक़े में हिंदुओं के साथ मुसलमान भी होली मनाते हैं. थारपारकर के मिठी क़स्बे से.शुमाइला ख़ान की रिपोर्ट. ( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

सात दूल्हे एक ही घर में लेकर पहुंचे बारात, नजारा देख बारी-बारी से सभी पहुंचे थाना

Image
  Muneshwar Kumar  | Navbharat Times  |  Updated: 28 Mar 2021, 09:23:41 AM शादी के नाम पर ठगी के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन भोपाल का यह मामला थोड़ा अजीब है। यहां सात दूल्हे शादी की तारीख पक्की होने के बाद एक ही घर में बारात लेकर पहुंचे थे। घंटों इंतजार के बाद ससुराल में कोई नहीं मिला तो सभी बारी-बारी से पुलिस स्टेशन में पहुंचने लगे।         सात दूल्हे एक ही घर में लेकर पहुंचे बारात, नजारा देख बारी-बारी से सभी पहुंचे थाना एमपी में शादी कर लुटेरी दुल्हन लोगों को लूटती है। भोपाल मैरिज ब्यूरो के जरिए भी लोगों से शादी के नाम पर ठगी हो रही है। भोपाल के कोलार इलाके से संचालित शगुन जन कल्याण समिति गरीब लड़कियों की शादी करवाने के लिए विभिन्न जगहों पर पर्चे बांटती थी। लोग शादी के लिए जब आते तो उन्हें लड़की दिखाकर 20 हजार रुपये लिए जाते थे। उसके बाद शादी की तारीख पक्की कर दी जाती थी। एमपी के सात लड़कों को 25 मार्च की तारीख दी गई थी। अलग-अलग जिलों से सात लड़के दूल्हा बनकर शादी के लिए आए थे। ससुराल में लगा ताला शादी के लिए सभी बारात लेकर आए थे। शगुन जन कल्याण समिति के ऑफिस में दूल्हे बारात ले

जम्मू और कश्मीरः चरमपंथी हमले में एक पार्षद और सुरक्षा गार्ड की हत्या

Image
  EPA/FAROOQ KHAN Copyright: EPA/FAROOQ KHAN जम्मू और कश्मीर के बारामूला ज़िले में सोमवार को हुए चरमपंथी हमले में ब्लॉक डेवलेपमेंट काउंसिल के एक सदस्य और उनके सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. सोपोर में नगरपालिका के दफ़्तर के बाहर ये हमला हुआ. इस हमले में एक आम नागरिक जख़्मी भी हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि चरमपंथियों ने बीडीसी के सदस्य रेयाज़ अहमद और उनके सुरक्षा गार्ड शफात अहमद पर गोलियां चलाईं. रेयाज़ और शफात की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की नाकाबंदी कर दी है

पश्चिम बंगाल चुनाव- ओवैसी और योगी की रैली की तुलना: दोनों में क्या बुनियादी फ़र्क़ नज़र आता है?

Image
  रजनीश कुमार बीबीसी संवाददाता, पश्चिम बंगाल के चंद्रकोना और सागरदीघि से ''ममता कहती हैं कि मुसलमानों को उसने प्रोटेक्शन दिया, ये ममता हमें क्या प्रोटेक्शन देगी? हमें प्रोटेक्शन केवल अल्लाह ही दे सकता है. अल्लाह हमारे लिए काफ़ी है. वो हमें ग़द्दार कहती हैं. ममता दीदी तुमसे मुझे इज़्ज़त नहीं चाहिए. मुझे अल्लाह ने सब कुछ दिया है.'' छोड़िए YouTube पोस्ट, 1 वीडियो कैप्शन चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं. पोस्ट YouTube समाप्त, 1 शनिवार (27 मार्च) को दोपहर बाद दो बजे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के सागरदीघि शहर के सुरेंद्र नारायण उच्च विद्यालय के मैदान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी जलसे को संबोधित करते हुए यह बात कही. ओवैसी की पश्चिम बंगाल में यह पहली रैली थी. अभी उन्होंने महज़ दो सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. ''ममता दीदी के राज में दुर्गा पूजा होने से रोका जा रहा है. सरस्वती पूजा नहीं होने दी जा रही है. बांग्लादेश के घुसपैठियों का स्वागत किया जा रह