Posts

Showing posts with the label #Motihari_News

मोतिहारी: दहेज में भैंस नहीं मिली तो पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला, शव के पास बैठकर रो रहे थे बच्चे

Image
  बिहार के मोतिहारी में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को इसलिए मार डाला क्योंकि उन्हें दहेज में भैंस नहीं मिली थी। बेटी के पिता जब ससुराल पहुंचे तो देखा कि बच्चे मां के शव के पास बैठकर रो रहे हैं। निज संवाददाता , कुंडवा चैनपुर (पूर्वी चंपारण)   Sneha Baluni Last Modified: Mon, 11 Apr 2022 1:17 PM     आपने दहेज में कार-बाइक और पैसों की डिमांड के बारे में तो जरूर सुना और पढ़ा होगा। लेकिन बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूहा गांव में एक पति इसलिए जानवर बन गया क्योंकि उसे दहेज में भैंस नहीं मिली। दहेज लोभियों को भैंस न मिलने की बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने रविवार रात विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 24 साल की अमृता कुमारी के तौर पर हुई है जो कुंडवा चैनपुर निवासी नन्हक सिंह की पुत्री थी। अमृता की शादी चार वर्ष पूर्व वर्ष 2018 में कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूहा निवासी बैद्यनाथ सिह के पुत्र दरोगा सिंह से हुई थी। मृतका अमृता की दो बेटी और एक बेटा है। सभी बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं। सुबह किसी पड़ोसी द्वारा सूचना पाकर नन्हक सिंह जब बेटी के स

#Bihar#Motihari #Indra_Aawas_Yojna में मिली गरीबों का पैसा घोटालेबाज़ खा गए , 16 साल बाद भी नहीं मिला पीड़ितों को इंसाफ , भाई कैसा है ये देश और कैसी है सरकार ? मामला #फेनहारा ब्लॉक और थाना के गबन्धी परसौनी का है जहां के लोगों का कहना है कि 2004 में 10000 रुपया मिला जिसमें से 5000 रुपया मुखिया जी ने ले लिए, शिकायत #BDO Phenhara से लेकर DM Motihari तक की गई लेकिन इंसाफ नहीं मिला , देखिये और सुनिए खुद पीड़ितों की जुबानी ।

Image
#शर्म आनी चाहिए #NRC#एनपीआर की बात करने वालों को ! जिस देश में पीड़ितों को 16 साल बाद भी इंसाफ नही मिला हो , जिस देश में अफसरान और न्याय देने और दिलाने वाले लोग 16 साल बाद भी न्याय नहीं दिला पाए हों उस देश में  #NRC#एनपीआर#CAA की बात करना कितना जायज ? क्या इन जैसे करोड़ों  गरीब अगर NRC से बाहर हो जाएं ,भारतीय होने के बावजूद इन्हें अपनी नागरिकता साबित करने की नौबत आ जाये तो क्या लगता है , क्या अपनी नागरिकता साबित कर पाएंगे ?