एक अधिकारी के कारण बढ़ रही सैनकरों गरीबों की परेशानी

सुशासन बाबू के एक अधिकारी की कहानी आर टी आई की जुबानी
जब पुरबी चंपारण के जिला के कल्यानपुर पर्खंड के बी डी ओ को उनके प्रखंड से जुरे छेत्रो में चल रहे विकास कार्यों के परताल और shikchak भर्ती सहित अनेक कार्यो का जाएजा लेने हेतु आर टी आई का सहारा लिया गया तो कई चौकाने वाले तथ्यों को छुपाने की खातिर सम्बंधित पदाधिकारी यानी बी डी ओ ने कई भ्रामक बाते लिखकर कर भेज डाले, आशंका ये जताई जारही है के बारे घोटालों को दबाने केलिए ऐसा कारनामा किया ,८० पेज के बदले १ पेज लिखकर भेजा गयाऔर आयोग को ये बताया के साडी सुचना भेजदिया गया है ,आखिर जब घोटाला नहीं हुआ तो फिर इतना पैंतरा देने की जरुरत क्यों पर्रही .

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory