कोरोना: दिल्ली के एलजी के अज़ान पर रोक लगाने के दावे का सच - फ़ैक्ट चेक
24 अप्रैल 2020 साझा कीजिए शुक्रवार की सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में दो पुलिस कॉन्स्टेबल दावा कर रहे हैं कि दिल्ली की मस्जिदों में अज़ान नहीं होगी ये आदेश उप-राज्यपाल ने दिया है. 1 मिनट 52 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिस के दो कॉन्स्टेबल एक मुस्लिम युवक से ये कह रहे हैं कि अज़ान नहीं होगी एलजी साहब का ऑर्डर है. इतने में कैमरे के पीछे से एक महिला की आवाज़ आती है और वह कहती है कि ऐसा कोई ऑर्डर नहीं है. अगर है तो हमें दिखाओं. अज़ान नहीं होगी तो हम रमज़ान में नमाज़ कैसे पढ़ेंगे. इस पर कॉन्स्टेबल कहता है ऑर्डर देखने के लिए प्रेम नगर थाने में जाओ. हम क्या करें एलजी साहब का ऑर्डर है. पूरे वीडियो में पुलिस और महिला के बीच नोंक-झोंक चलती है और वीडियो यहीं ख़त्म हो जाता है. वीडियो को ख़ूब शेयर किया जा रहा है और सवाल उठाया जा रहा है कि ऐसा आदेश क्यों दिया गया है. विज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार सबा नक़वी ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, "क्या रमज़ान के दौरान दिल्ली में अज़ान की इजाज़त नहीं है? ये दिल्ली दंगों से प्रभावित मुस्त