सूरत में मजदूर की पिटाई का वीडियो वायरल, क्या है पूरा मामला
रवि प्रकाश रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट MOHAN MANDAL Image caption वासुदेव शर्मा सिर से ख़ून निकलते एक शख़्स का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. इसमें वो शख़्स राजेश वर्मा नामक एक व्यक्ति पर उसकी पिटाई का आरोप लगा रहा है. वो कह रहा है कि उसने श्रमिक स्पेशल ट्रेन की टिकट के लिए राजेश वर्मा को एक लाख सोलह हज़ार रुपये दिए थे. उसके बावजूद राजेश वर्मा ने टिकट नहीं दिए तो वो इसका विरोध करने गया था लेकिन वहां लठ्ठ से उसकी पिटाई कर दी गई. इस वीडियो को झारखंड में गोड्डा के बीजेपी सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे और कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल समेत कई लोगों ने ट्वीट किया. null और ये भी पढ़ें कोरोना लॉकडाउन: दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों का क्या हाल है? रेलवे के 85 फ़ीसदी किराया माफ़ करने के दावे का पूरा सच अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस पर देर रात लगाया हमले का आरोप, दो गिरफ़्तार