जो टाइडी साइबर रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़ इमेज स्रोत, AFP पेगासस स्पाइवेयर की निर्माता कंपनी का कहना है कि "हैकिंग के लिए हमारे ग्राहकों को दोष दिया जाये, हमें नहीं." कंपनी का कहना है कि "हैकिंग के लिए उसे दोष देना ठीक वैसा ही है, जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले की दुर्घटना होने पर कार निर्माता कंपनी को दोष देना." इस सॉफ़्टवेयर (स्पाइवेयर) को बनाने वाली इसराइल की सर्विलांस कंपनी, एनएसओ को इस मौजूदा हैकिंग प्रकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा है. कुछ मीडिया संस्थानों ने एक रिपोर्ट जारी कर यह दावा किया है कि पेगासस की मदद से तमाम समाजसेवियों, पत्रकारों और राजनेताओं की जासूसी की गई. बताया गया है कि 50 हज़ार फ़ोन नंबरों की एक लिस्ट लीक हो जाने के बाद इस मामले में जाँच शुरू हुई थी. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पेगासस जासूसी में एमनेस्टी ने बीजेपी के दावों को किया ख़ारिज पेगासस स्पाईवेयर मामला भारत के लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक क्यों? पेगासस जासूसी मामला: वो सवाल जिनके जवाब अब तक नहीं मालूम पेगासस क्या है, इसराइल का ये स्पाईवेयर कैसे...