Posts

Showing posts with the label पेगासस सर्विलांस सॉफ्टवेयर ||Pegasus Servilance Software

Aaj ki Ab tak ki badi Khabar

Image
 

पेगासस स्पाईवेयर मामला भारत के लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक क्यों?

Image
  सौतिक बिस्वास बीबीसी संवाददाता 20 जुलाई 2021 अपडेटेड 4 घंटे पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES "इसमें कोई शक नहीं है कि आपकी निजता का उल्लंघन हुआ है. ये एक ऐसी जबरन घुसपैठ है जिस पर यकीन करना मुश्किल लगता है. किसी को ये दिन देखना न पड़े." न्यूज़ वेबसाइट 'द वायर' के सहसंस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन ने पेगासस मामले पर ये बात कही. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ सिद्धार्थ वरदराजन भी दुनिया भर के उन कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, राजनेताओं और वकीलों में शामिल हैं जो जासूसी सॉफ़्टवेयर 'पेगासस' के निशाने पर थे. एक इसराइली कंपनी 'एनएसओ ग्रुप' ये स्पाईवेयर अलग-अलग देशों की सरकारों को बेचती है. न्यूज़ वेबसाइट 'द वायर' के अनुसार कंपनी के क्लाइंट्स की जिन लोगों में दिलचस्पी थी, उनसे जुड़े 50,000 नंबरों का एक डेटाबेस लीक हुआ है और उसमें 300 से ज़्यादा नंबर भारतीय लोगों के हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पेगासस जासूसी मामला: वो सवाल जिनके जवाब अब तक नहीं मालूम पेगासस जासूसी मामला: नई लिस्ट' में कई चौंकाने वाले नाम- प्रेस रिव्यू पेगासस से जुड़े हर सव

पेगासस से जुड़े हर सवाल का जवाब, कैसे काम करता है सॉफ्टवेयर, कितना महंगा पड़ता है?

Image
  दिलनवाज़ पाशा बीबीसी संवाददाता 19 जुलाई 2021 इमेज स्रोत, EPA रविवार देर शाम 'वॉशिंगटन पोस्ट' और भारत में समाचार वेबसाइट 'द वायर' ने एक ख़बर प्रकाशित कर दावा किया कि दुनियाभर के कई पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के फोन हैक किए गए. हालांकि पेगासस नाम के जिस स्पाईवेयर से फ़ोन हैक करने की बात सामने आ रही है उसे तैयार करने वाली कंपनी एनएसओ ने तमाम आरोपों से इनकार किया है. ये कंपनी दावा करती रही है कि वो इस प्रोग्राम को केवल 'जांची-परखी गई सरकारों' को बेचती है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारत में पत्रकारों और अन्य लोगों के फोन भी इसराइल में निर्मित इस सॉफ्टवेयर के ज़रिए हैक किए गए और उनकी निगरानी की गई. विज्ञापन लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि 'पेगासस' आख़िर क्या है और ये कैसे काम करता है? छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पेगासस जासूसी मामला: नई लिस्ट' में कई चौंकाने वाले नाम- प्रेस रिव्यू पेगासस स्पाईवेयर मामला: कांग्रेस ने कहा- अमित शाह बर्खास्त क्यों नहीं, गृह मंत्री बोले- ' क्रोनोलोजी समझिए' पेगासस स्पाईवेयर के जरिए भारत के 40 से ज