असम चुनाव || खेला शुरू हो गेलौ ?
असमः 90 वोटरों वाले मतदान केंद्र पर पड़े 171 वोट- प्रेस रिव्यू 6 अप्रैल 2021, 07:38 IST इमेज स्रोत, AFP असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दीमा हसाओ ज़िले के एक मतदान केंद्र पर एक बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है. यहाँ के हाफलॉन्ग विधानसभा क्षेत्र में खोटलिर एलपी स्कूल के 107 (ए) के मतदान केंद्र पर केवल 90 मतदाता पंजीकृत हैं लेकिन 1 अप्रैल को यहाँ 171 वोट डाले गए. हिंदुस्तान टाइम्स ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अधिकारियों ने इसकी जानकारी सोमवार को दी. हाफलॉन्ग में 74 फ़ीसद मतदान हुआ था. इस घटना के सामने आने के बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र के पाँच चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर यहाँ दोबारा मतदान कराने का प्रस्ताव रखा है. हालाँकि दोबारा चुनाव के आदेश जारी नहीं किए गए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक गाँव के प्रधान ने जब मतदाता सूची को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और अपनी सूची लेकर वहाँ आ गए तो गाँव वालों ने उसी सूची के मुताबिक मतदान किया. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें रफ़ाल सौदे में भ्रष्टाचार के नए आरोप: जो बातें अब तक मालूम हैं क