शाहीन बाग़ में प्रदर्शन शांतिपूर्ण, पुलिस ने की है घेराबंदी: वजाहत हबीबुल्ला
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA/HARISH TYAGI दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए वार्ताकारों में से एक वजाहत हबीबुल्लाह ने कहा है कि पुलिस ने शाहीन बाग़ के आस-पास पांच जगहों पर नाकेबंदी कर रखी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ वजाहत हबीबुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर ये बात कही है. शाहीन बाग़ में सड़क जाम के मुद्दे पर दायर किए गए इस हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. वजाहत हबीबुल्ला ने हलफनामे में ये भी कहा है कि शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं. वार्ताकारों की इस टीम में वजाहत हबीबुल्ला के अलावा एडवोकेट संजय हेगड़े और एडवोकेट साधना रामचंद्रन भी हैं. null और ये भी पढ़ें शाहीन बाग़: "हम हटे तो सब ख़त्म हो जाएगा'' शाहीन