Posts

Showing posts with the label Love story of Aurangzeb BBC बीबीसी Hindi

जब औरंगज़ेब ने अपने बेटे को हिंदी सिखाने के लिए बनवाई थी डिक्शनरी

Image
  फ़ैसल मोहम्मद अली बीबीसी संवाददाता, दिल्ली 27 अक्टूबर 2022 इमेज स्रोत, INDIA PICTURES इमेज कैप्शन, औरंगज़ेब का किरदार बहुत ही विवादास्पद रहा है औरंगज़ेब को हिंदुओं से नफ़रत करने वाले कट्टर इस्लामी शासक के रूप में देखा और दिखाया जाता है, लेकिन औरंगज़ेब इतिहास का काफ़ी जटिल पात्र है जिसकी कहानी में कई ऐसी बातें हैं जो लोगों को चौंका सकती हैं. औरंगज़ेब का भाई दारा शिकोह एक उदारवादी शहज़ादे के रूप में मशहूर रहा है जिसने वेदों और उपनिषदों का फ़ारसी में अनुवाद कराया था. सत्ता की लड़ाई में औरंगज़ेब ने 1659 में उसे बेहरमी से मरवा डाला था. बहरहाल, औरंगज़ेब ने एक ऐसा दिलचस्प काम ज़रूर कराया जो उसकी शख़्सियत के कम चर्चित पहलू की ओर इशारा करता है, वह काम था अपने बेटे की तालीम के लिए हिंदी-फ़ारसी शब्दकोश तैयार करवाना. इतिहासकार ओम प्रकाश प्रसाद की किताब 'औरंगज़ेब, एक नई दृष्टि' में ज़िक्र है कि 'तोहफ़तुल-हिन्द' नाम के इस हिंदुस्तानी शब्दकोश को इस तरह से तैयार करवाया गया था जिससे फ़ारसी जानने वाला व्यक्ति हिंदी सीख सके. विज्ञापन औरंगज़ेब के तीसरे बेटे आज़म शाह को स्थानीय भाषा हिंदी

पिंकी की शादी, धर्म परिवर्तन, पति की गिरफ़्तारी और 'गर्भपात'

Image
  गजंफर अली, मुरादाबाद से, बीबीसी के लिए दिलनवाज़ पाशा, बीबीसी संवाददाता 15 दिसंबर 2020 इमेज स्रोत, GAJANFAR ALI इमेज कैप्शन, पिंकी उत्तर प्रदेश में शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने को अपराध घोषित करने वाले क़ानून के तहत मुरादाबाद में की गई कार्रवाई चर्चा में है और इसे क़ानून के दुरुपयोग की मिसाल के तौर पर भी पेश किया जा रहा है. पिंकी नाम की एक युवती को यूपी पुलिस ने उसके पति से अलग करके नारी आश्रय केंद्र भेज दिया था. पिंकी पहली महिला हैं जिन्हें यूपी में अंतर-धार्मिक विवाह को रोकने के लिए लाए गए विवादित क़ानून के तहत पति से अलग किया गया था. पिंकी का आरोप है कि नारी आश्रय केंद्र में उन्हें प्रताड़ित किया गया और उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया जिसकी वजह से उनका गर्भपात हो गया. विज्ञापन मुरादाबाद पुलिस ने अभी युवती का गर्भपात होने की पुष्टि नहीं की है. मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बीबीसी को बताया है कि युवती ने अदालत में दिए गए अपने बयान में अपनी मर्ज़ी से विवाह करने और ससुराल जाने की बात कही है. इसी के आधार पर उन्हें ससुराल वालों के सुपुर्द कर दिया गया है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ