Posts

Showing posts with the label Hindu Terrorist And Terrorism

देश में तथाकथित आतंकवाद के असलियत का परदाफाश || 127 लोगों की कैरियर बर्बादी के बाद आज़ाद ||पढ़िए बीबीसी की खास रिपोर्ट ।। और समझिए असलियत

Image
  गुजरात: प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन से जुड़े 20 साल पुराने मामले में 127 लोग बरी 18 मिनट पहले इमेज स्रोत, नरेश सोलंकी भारत में प्रतिबंधित इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) से कथित संबंध रखने के 20 साल पुराने एक मामले में सूरत की अदालत ने 127 मुसलमान कार्यकर्ताओं को बरी कर दिया है. 2001 में इस मामले में सूरत में 127 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पुलिस ने इन्हें गिरफ़्तार किया था. 20 साल पुराने मामले इस मामले के सभी 127 अभियुक्तों को सूरत की एक अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी करने का फ़ैसला सुनाया है. हालांकि इस मामले में सभी अभियुक्त ज़मानत पर रिहा थे. इनमें से पांच लोगों की मौत भी हो गई थी. मामले की अंतिम सुनवाई में सरकारी वकील नयनभाई सुखादवाला और बचाव पक्ष के वकील अब्दुल वहाब शेख शामिल हुए थे. विज्ञापन पुलिस की शिकायत के मुताबिक़ ये सभी इस्लामिक कार्यकर्ता सूरत में 2001 में अल्पसंख्यक शिक्षा के मुद्दे पर दो दिनों तक चलने वाले सेमिनार में भाग लेने आए थे. इन लोगों को प्रतिबंधिति संगठन इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (

तो फिर संयुक्त राष्ट्र को इस तरह के वीडियो भेजकर बताया जाए कि आतंकवाद की परिभाषा तय कीजिए.

Image
भारतीय मीडिया ने मुसलमानों के खिलाफ जो प्रोपेगंडा युद्ध छेड़ा हुआ है यह वीडियो उसी का नतीजा है।  कोरोना पर तब्लीगी जमात के बहाने जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है, यह वीडियो उसी का नतीजा है। टीवी और अख़बारों को बौद्धिक आतंकियो ने जो नफरत फैलाई है यह वीडियो उसी का नतीजा है। मुसलमान इस देश के सत्ताधारी दल का ईंधन है, जिसे मारकर, जलाकर   मौजूदा सरकार अपनी नाकामियां छिपाती हैं। अगर सरकार इन आतंकवादियों पर रासुका नही लगाती है तो इस देश के मुसलमानों को समझ लेना चाहिए कि उनके लिए भारत की ज़मीनें तंग की जा चुकीं हैं। अब मुसलमानों को इन समस्याओं का हल निकालना होगार हल यह है कि हिन्दू मठाधीशों को उनके युवाओं का आतंकवादी चेहरा दिखाया जाए, अगर वे इन लोगों को आतंकवादी नहीं कहते हैं, तो फिर संयुक्त राष्ट्र को इस तरह के वीडियो भेजकर बताया जाए कि आतंकवाद की परिभाषा तय कीजिए. ------------------------------------------------------- पूरा वीडियो नीचे के लिंक पर https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2531038967000142&id=232308440206551

जामियाः हमलावर नाबालिग, तो क्या होगी सज़ा?

Image
फ़ैक्ट चेक टीम बीबीसी, नई दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की ओर पिस्तौल तानने और गोली चलाने वाला युवक नाबालिग है या नहीं इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने गुरुवार को एक मार्कशीट ट्विटर पर शेयर की जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मार्कशीट को ये कहकर शेयर किया गया कि ये जामिया में प्रदर्शनकारियों पर पिस्तौल तानने वाले की है. सोशल मीडिया पर इस मार्कशीट को कई लोग नकली बता रहे हैं और इसमें दी गई जानकारी पर सवाल उठा रहे हैं. लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि जामिया में पिस्तौल तानने और गोली चलाने के कुछ ही घंटों में मार्कशीट शेयर करने के पीछे मकसद इस शख्स को नाबालिग साबित कर उसकी सज़ा कम करवाना तो नहीं है. मार्कशीट में स्कूल के कोड और पिस्तौल तानने वाले के नाबालिग होने जैसी जानकारियों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. null और