JNU में हुई हिंसा के आरोपियों की दिल्ली पुलिस ने जारी की तस्वीरें, छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष का भी नाम
Read in English বাংলায় পড়ুন தமிழில் படிக்க देश Edited by Prabhat Upadhyay दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि जेएनयू हिंसा में गलत सूचना सर्कुलेट हो रही है. ब्रीफिंग का मकसद यही है कि सही तथ्य सामने रखें. Updated : January 10, 2020 17:02 IST दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि जेएनयू हिंसा में गलत सूचना सर्कुलेट हो रही है. खास बातें जेएनयू हिंसा में दिल्ली पुलिस ने जारी की तस्वीरें कहा, छात्रसंघ से जुड़े लोगों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रोकी रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों से मारपीट भी की गई नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि जेएनयू हिंसा में गलत सूचना सर्कुलेट हो रही है. ब्रीफिंग का मकसद यही है कि सही तथ्य सामने रखें. मामले की जांच जारी है. वहीं, डीसीपी (क्राइम ब्रांच) ने कहा कि चार संगठन (AISF,AISA, SFI, DSF) जेएनयू में चल रहे विंटर सेशन के रजिस्ट्रेशन के खिलाफ थे, लेकिन काफी संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन करना चाह रहे थे, लेकिन ये संगठन, जो छात्र संघ का हिस्सा हैं, रजिस्ट्रेशन नहीं करने दे रहे थे. उनको डर