उत्तर प्रदेश : फल-सब्जी चोरी के आरोप में युवक को बेरहमी से पीटा, निर्वस्त्र कराई परेड
ADVERTISEMENT उत्तर प्रदेश Reported by कमाल खान , Edited by राहुल सिंह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में भीड़ ने एक युवक के साथ ऐसा सलूक किया, जिसके जख्मों के निशान अब शायद ही कभी उसकी यादों से मिट पाएं. Updated : July 19, 2021 20:46 IST पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) खास बातें कानपुर की चकरपुर मंडी की घटना भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा युवक को निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में भीड़ ने एक युवक के साथ ऐसा सलूक किया, जिसके जख्मों के निशान अब शायद ही कभी उसकी यादों से मिट पाएं. युवक पर फल-सब्जी की चोरी का आरोप लगा. मंडी में मौजूद समाज के ठेकेदारों ने उसे पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद ही सजा सुनाने का फैसला किया. फिर क्या था, वे बेरहमी से उसे पीटने लगे. बात अगर पिटाई पर खत्म हो जाती तो भी गनीमत रहती लेकिन यह तो शुरूआत थी. भीड़ ने युवक के कपड़े फाड़ दिए, उसे निर्वस्त्र किया और हाथ बांधकर उसे पूरी मंडी में घुमाया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इंसानियत