असम में विदेशी घोषित की गई महिला की दास्तान, जो बयां कर रही है कि क्या होगा NRC का असर
Posted by shahadat जबेडा बेगम एक ऐसी महिला है जिनका नाम NRC की सूची में आने से छूट गया था और अब वह खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि इस लड़ाई में वह गुवाहाटी हाईकोर्ट में हार चुकी है और सुप्रीम कोर्ट उसके लिए बहुत दूर दिखाई देता है. Updated : February 19, 2020 01:57 IST खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है जबेडा बेगम खास बातें 2018 में जबेडा बेगम को NRC की सूची से बाहर कर दिया गया था हाईकोर्ट ने जमीनी कागज, पैन कार्ड और बैंक डिटेल को नहीं माना प्रमाण अपने परिवार में अकेली कमाने वाली महिला है जबेडा बेगम गुवाहाटी: सुप्रीम कोर्ट की निगारनी में असम में लागू किए गए नेशनल सिटीजंस रजिस्टार (NRC) को अरसा बीत चुका है, लेकिन इसने आम लोगों की जिंदगी को किस तरह प्रभावित किया है इसकी एक बानगी है जबेडा बेगम. जबेडा बेगम एक ऐसी महिला है जिनका नाम NRC की सूची में आने से छूट गया था और अब वह खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि इस लड़ाई में वह गुवाहाटी हाईकोर्ट में हार चुकी है और सुप्रीम कोर्ट उसके लिए ब