#Ram_Mandir_Pran_Pratistha || दुनिया ने इसे किस रूप में देखा , जाना और समझा और क्या क्या कहा ?
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर पाकिस्तान और मध्य पूर्व का मीडिया क्या बोला? इमेज स्रोत, REUTERS 2 घंटे पहले 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा जब हुई तो इस पर भारत समेत दुनिया के कई देशों की निगाह रही. इस आयोजन की ख़बरें भारतीय मीडिया में तो छाई हुई हैं, विदेशी मीडिया में भी इस आयोजन पर रिपोर्ट्स की गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया देखने को मिली. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ''चरमपंथियों की एक भीड़ ने छह दिसंबर, 1992 को सदियों पुरानी मस्जिद गिरा दी थी. ये निंदनीय है कि भारत की शीर्ष न्यायपालिका ने न सिर्फ इस निंदनीय कार्य के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बरी कर दिया. बल्कि गिराई गई मस्जिद की जगह पर एक मंदिर बनने की अनुमति दी.'' पाकिस्तान ने कहा, "बीते 31 सालों के घटनाक्रम आज प्राण प्रतिष्ठा तक पहुंचे हैं. ये भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद की ओर इशारा करते हैं. ये भारतीय मुसलमानों को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर हाशिए पर डालने की कोशिशों को दिखाते हैं." छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़