Posts

Showing posts with the label Afghanistan_Taliban_Women_Sharia_Law

तालिबान की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस: 'इस्लामी क़ानून के तहत महिलाओं को काम करने का अधिकार'

Image
  9 मिनट पहले इमेज स्रोत, REUTERS अफ़ग़ानिस्तान पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के बाद तालिबान का पहला संवाददाता सम्मेलन मंगलवार को काबुल में आयोजित हुआ. कैमरों के सामने पहली बार आए तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुज़ाहिद ने कहा, "20 साल के संघर्ष के बाद हमने देश को आज़ाद कर लिया है और विदेशियों को देश से बाहर निकाल दिया है." उन्होंने इसे पूरे देश के लिए गौरव का पल बताया है. शरिया के अनुसार होंगे महिलाओं के हक़ जबीहुल्लाह मुज़ाहिद कहते हैं, "हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आश्वस्त करना चाहते हैं कि किसी को नुक़सान नहीं होने देंगे." अफ़ग़ानिस्तान की बिसात पर कहां खड़े हैं अमेरिका, चीन, रूस, ईरान और पाकिस्तान छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें तालिबान ने बताया उनके शासन में कैसी होगी अफ़ग़ानिस्तान की महिलाओं की ज़िंदगी अफ़ग़ानिस्तान में तुर्की क्या हासिल करना चाहता है और तालिबान से कैसे निपटेगा तालिबान ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान में महिलाएं शरीयत के हिसाब से काम कर सकती हैं तालिबान के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में क़ैदियों को जेलों से रिहा क्यों किया जा रहा है समाप्त अफ़ग़