Posts

Showing posts from December, 2013

दलितों के प्रति कानून का रवैया ? आला जात का अदना अफसर हो या आला सोंच में क्या कोई फर्क आया है दलितों और छोटे जात वालों के प्रति ? उच्च जाती की साजीश के शीकार हुए सुनील कुमार पासवान ने बिहार के DGP से मांग की मामले की आर्थिक अपराध शाखा से जांच के लिए मगर जांच दी गई किसे ? थाना के थानेदार को भी नहीं बलके थाना के जमादार को । पढ़ें पूरी कहानी और जाने इंसाफ का हाल ? जात पात और मजहब से कैसे प्रभावित है हमारे देश का नेजाम ? Read more at http://biharbroadcasting.com/blog.php#gJ6EIbHFbSbZ4Jdd.99 - See more at: http://biharbroadcasting.com/blog.php#sthash.IX2XtIMs.dpuf

Posted on: 31-December-2013 बिहार में दलितों , महादलितों और छोटे जात वालों के साथ इंसाफ का क्या हाल है एक नमूना पेश किया जा रहा ,जो साबित करने के लिए काफी है के देश की आज़ादी के बाद छुआ छूत भले ही शख्त कानून की वजह कर मज़बूरी में कम हो गया हो , मगर ऊँची जात वालों का निचे जात वालों के प्रति दिल अभी भी नहीं बदला ,नफरत जो कभी थी जिसका प्रमाण इतिहास के पन्नों में दर्ज है वह आज भी बरकरार है , बड़े जात वाले अफसर ,नेता ,और मुंसिफ आज भी जहाँ मिलता मौका मिलता है अपने power का दुरुप निचे जात वालों को सताने में प्रयोग कर ही डालते हैं , यानी जुल्म का तरीका बदल गया मगर जुल्म और नाइन्साफियाँ आज भी जरी हैं .........तो लीजिये पेश है एक उदहारण ...................। श्री सुनील कुमार पासवान , उत्तरी बारा परसौनी ,प्रखंड फेनहारा जिला पूर्वी चंपारण में पंचायत टीचर हैं , इनकी बहाली 1500 सौ रूपये पर शिक्षा मित्र के रूप में हुई थी , जब सरकार ने 5000 हजार रूपये पर बहाली की घोषणा जैसे ही की उच्च जाती की मुखिया की नियत बदल गई , उच्च जाती के मुखिया ने बड़े जाती आला अफसरों की मिली भगत से सुनील कुमार पासवान को बाहर का र
BSEB में जबरदस्त भ्रष्टाचार ? मोतिहारी के शमीम अख्तर को 14 दिन बाद भी नहीं मिला अंक पत्र ,शमीम अख्तर ने 16/12/13 को अंक पत्र के लिए किया था आवेदन , बी एस इ बी बोलाकर आवेदक को आज अंक पत्र नहीं दिया , कारण पूछने पर कह रहा शाम 6 बजे आइये ,सवाल पैदा होता है के बिहार widhyalay pariksha samiti ने आवेदक को बुलया क्यों? क्या ये praminit करने के लिए काफी नहीं के बिहार wdhyalay pariksha samiti में सब कुछ ठीक ठाक नहीं , ?जरा सोंचिये शमीम अख्तर 200 km की दुरी तय कर के आये के board मेरा काम करके रख्खा होगा ,जब शमीम को 6 बजे marksheet isue भी करता हई तो शमीम घर लौटेंगे कैसे ? इसके लिए दोषी कौन? www.biharbroadcasting.com

Tools

Tools

Year in Review: Most Shared & Clicked on Links | Po.st Blog

Year in Review: Most Shared & Clicked on Links | Po.st Blog

घोटालेबाजों के बदन पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए बिहार के चंपारण में होने लगा इस्तेमाल केजरीवाल झाड़ू ।देश दुनिया को दिया चंपारण के महादलितों ने नया संदेश।

अरबिंद केजरीवाल का झाड़ू बिहार के पुरबी चंपारण में गुल खिलाने लगा । लगता है डेल्ही के बाद बिहार ही वह स्थान साबित होगा जहां पे इस झाड़ू के प्रयोग से आज़ादी के बाद से इकठ्ठा तमाम तरह की गंदागियाँ साफ़ की जाएँगी . प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार के पुरबी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड के एक घोटालेबाज मुखिया के बदन पर वर्षों से घोटालों से जमी गन्दगी को साफ़ करने के लिए वहाँ के महादलितों ने झाड़ू का प्रयोग प्रयोग कर डाला है । सूत्रों के अनुसार चकिया और मेहसी के बीच में स्थित एक पंचायतन जो उपरोक्त ब्लाक के तेहत आता है ,वहाँ के के घोटालेबाज मुखिया ने पीसीसी और सोलिंग के नाम पर मिलने वाली सरकारी राशी को घोटालेबाज और बेशर्म अफसरों की मिली भगत से गबन कर बैठे थे ,biharbroadcasting.com के जरिये घोटालेबाज मुखिया और अफसरों के गठजोर से चल रहे गोरख धंधे को देश दुनिया और आला अफसरों के सामने लाने के बाद जब जांच के आदेश हुए । जाँच में खामी पकड़ी गई रुपया खा चुके अफसरों ने करवाई के बजाये उसे काम मुकम्मल करने के आदेश दिए .मुखिया पहले अधूरे मन से खस्ताहाल और बदहाल सड़क पर रोलर से ऊँचे नीचे रोड को समतल तो जरुर कर दि

BBC: Rahul Kumar CASE UPDATE1.राष्ट्रीय मानवाधिकार ...

BBC: Rahul Kumar CASE UPDATE 1.राष्ट्रीय मानवाधिकार ... : Rahul Kumar CASE UPDATE 1.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मेरी याचिका पर सुनवाई करते हुए कुछ दिन पहले केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राल...
Rahul Kumar CASE UPDATE 1.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मेरी याचिका पर सुनवाई करते हुए कुछ दिन पहले केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।मैंने याचिका में उस प्रिंसिपल पर कई लड़के-लड़कियों के मानवाधिकार के हनन का आरोप लगाया है।मुझे खुद ऐसे कई लड़के-लड़कियों ने उन्हें प्रताड़ित किए जाने के बारे में सूचित किया था। वैसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को खुद मानवाधिकार से मतलब नहीं है।आज से दो साल पहले जब अपना व्यक्तिगत मामला लेकर यहाँ पहुँचा था तब भी मंत्रालय को मामला भेजकर खुद सुनवाई नहीं किया।मंत्रालय ने नवोदय विद्यालय समिति को भेज दिया और समिति का एक अधिकारी समस्तीपुर नवोदय जाकर प्रिंसिपल के पक्ष में जांच करके अपना रिपोर्ट दे दिया।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को इस मामले की सुनवाई खुद करना चाहिए था लेकिन मंत्रालय को मामला भेज दिया। 2.नरेश कुमार,संयुक्त आयुक्त,NVS HEADQUARTER एक IFS अधिकारी होने के बाद भी काफी भ्रष्ट हैं।NVS का एक सहायक संयुक्त S Chandrasekaran ने मेरा 13 सवाल का जवाब एक साथ एक ही लाइन में दे दिया जबकि सूचना का अधिकार कानून के त

सुशासन में उंची पकड़ रखने वाले एक घोटालेबाज जनप्रतिनिधि की महादलितों ने की पिटाई ,घोटालेबाज घोटालों के खुलासे के डर से पीटने के बावजूद भी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया , मामला पुरबी चंपारण के कल्यानपुर ब्लाक के मनिचाप्रा पंचायत से जुड़ा हुआ , प्रशाशन को मामले की जानकारी मगर मामले में किसी भी प्रकार की कोई करवाई नहीं

पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर प्रखंड के मनिचाप्रा पंचायत से आज दिनांक 25/12/13 को ये खबर आई के सत्ताधारी पार्टी समर्थित घोटालेबाज एक जनप्रतिनिधि की पिटाई उस पंचायत के महादलित लोगों के लोगों ने कर दी । यहाँ बताते चले की दलितों के हाथों पिटाई खाया जनप्रतिनिधि कई घोटालों का मास्टरमाइंड है । पिटा गया घोटालेबाज सिर्फ इसलिए बच रहा के उसका संबंध सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से है इसी वजह कर कई घोटाला करने के बावजूद किसी भी प्रकार की कानूनी करवाई आज तक नहीं हुई। पंचायत के वार्ड एक में सर्कार ने सॉलिङ्ग एवं पीसीसी के तेहत रोड बनाने हेतु सरकार ने लाखों रूपये दिए थे , सरकारी रूपये को अपनी बपौती समझ घोटाले बाज हजम कर बैठा ,मामले को www.biharbroadcasting.com ने गंभीरता से उठाया ,आला अफसरों खास तौर से मोतिहारी के DDC को पुरे मामले से रूबरू कराया , तब जाकर DDC के आदेश पर बड़ी मशक्कत के बाद रोड बनी ,बार बार हमारे जरिये मामले को उठाने से आहत घोटालेबाज ने धमकी भी दिए पर धमकी के बावजूद मामला www.biharbroadcasting.com जरिये लगातार उठाया जाता रहा जिसका नतीजा यह हुआ के घोटालेबाज को काम करना पड़ा, घोटा
पहले से ही कुछ मामलों को लेकर विवाद में चल रहा अयूब उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल इन दिनों फिर चर्चे में है , इस बार जो वजह बनी है और समाज में चर्चा का जो विषय बना हुआ है वह है , स्कूल की ऑफिसियल सीक्रेट बातें बाहर समाज तक इललीगल /अवैध ढंग से लोगों के बीच पहुँच जाना ,समाज में ये बात भी जोर सोर से हो रही के आखीर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातें लीक कौन कर रहा ? इसके पीछे सोंच क्या है ? सूत्रों कि मानें तो इसी मामले को लेकर कल दिनांक 24/12/13 को ऑफिस के दो सीनियर स्टाफ उलझ बैठे , बात भले ही मार पीट में तब्दील न हुई ,मगर बात क़सम और पवित्र कुरान उठाने तक पहुँच गई .सूत्रों की मानें तो ये नौबत एक सीनियर स्टाफ एक दुसरे सीनियर स्टाफ पर स्कूल के ऑफिसियल बातों को अवैध ढंग से पास अपने मिलने जुलने वालों खास तौर से स्कूल की कमजोरी पर नजर रखने वालों तक सूचना पहुँचाने का इलज़ाम लगा देने के कारण पैदा हुई . जिस सीनियर सटाफ पर इल्जाम लगा वह इस इल्जाम को झूठ का पुलिंदा और बकवास करार देते हुए अपने को मासूम करार दिया , और अपने को पाक सफ दिखाने के लिए यहाँ तक पवित्र कुरान की क़सम खाने को भी तैयार हो गया . लेकिन सी
पहले से ही कुछ मामलों को लेकर विवाद में चल रहा अयूब उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल इन दिनों फिर चर्चे में है , इस बार जो वजह बनी है और समाज में चर्चा का जो विषय बना हुआ है वह है , स्कूल की ऑफिसियल सीक्रेट बातें बाहर समाज तक इललीगल /अवैध ढंग से लोगों के बीच पहुँच जाना ,समाज में ये बात भी जोर सोर से हो रही के आखीर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातें लीक कौन कर रहा ? इसके पीछे सोंच क्या है ? सूत्रों कि मानें तो इसी मामले को लेकर कल दिनांक 24/12/13 को ऑफिस के दो सीनियर स्टाफ उलझ बैठे , बात भले ही मार पीट में तब्दील न हुई ,मगर बात क़सम और पवित्र कुरान उठाने तक पहुँच गई .सूत्रों की मानें तो ये नौबत एक सीनियर स्टाफ एक दुसरे सीनियर स्टाफ पर स्कूल के ऑफिसियल बातों को अवैध ढंग से पास अपने मिलने जुलने वालों खास तौर से स्कूल की कमजोरी पर नजर रखने वालों तक सूचना पहुँचाने का इलज़ाम लगा देने के कारण पैदा हुई . जिस सीनियर सटाफ पर इल्जाम लगा वह इस इल्जाम को झूठ का पुलिंदा और बकवास करार देते हुए अपने को मासूम करार दिया , और अपने को पाक सफ दिखाने के लिए यहाँ तक पवित्र कुरान की क़सम खाने को भी तैयार हो गया . लेकिन सीनि

पंजाब बिजली विभाग के भ्रष्ट J.E. प्रेम जैन को बरखास्त करो

Mukesh Thakur Saturday at 17:16  ·  पंजाब बिजली विभाग के भ्रष्ट J.E. प्रेम जैन को बरखास्त करो ¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯ "जनलोकपाल" भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आपका हथियार है... हमारे देश में हर जगह ऐसे दबंग उपलब्ध है जो क्षेत्र के सरकारी अधिकारियों और पुलिस महकमे को अपने पांव की जूती समझते हुये उनका उपयोग करते हुये क्षेत्र में दबदबा व आतंक कायम करते हैं| संगठन के पास आये इस मामले में क्षेत्र के दबंग बिजली चोर(जो पिछले 5-6 वर्षों से बिजली चोरी कर रहे हैं) वे अपने ऊपर ऊँगली उठाने वालों को प्रताड़ित व आतंकित करने के लिये सरेआम पीड़ित चन्दन के खिलाफ झूठी F.I.R. करने के साथ-साथ बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारी J.E. प्रेम जैन व उनके साथियों के साथ मिलकर बिजली चोरी के झूठे मामले में पीड़ित चन्दन फँसाया| जिसके परिणामस्वरूप पीड़ित दर-बदर की ठोकरें खा रहा है| संगठन ने मामले की पूरी विवेचना व विश्लेषण करने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर भ्रष्ट J.E. प्रेम जैन को बर्खास्त करने और उसके खिलाफ F.I.R. दर्ज करने की शिकायत की है| साथ ही दबंग द्व

Five mysteries of the brain

By Paula McGrath Health check, BBC World Service For centuries, the brain was a mystery. Only in the last few decades have scientists begun to unravel its secrets. In recent years, using the latest technology and powerful computers further key discoveries have been made. However, much remains to be understood about how the brain works. Here are five important areas of study attempting to unlock the last secrets of the brain. How to fix it When we think, move, speak, dream and even love - it all happens in the grey matter. But our brains are not simply one colour. White matter matters too. Much of the research into dementia has focused on the tell-tale plaques of beta amyloid and tau protein tangles which occur in the grey matter. But one British scientist, Dr Atticus Hainsworth says the white matter - and its blood supply - may be equally important. The white colour results from fatty sheaths around the axons - which are extensions of the nerve cell bodies and help the cells to commu
Nitish Kumar के फेसबुक वाल से Wednesday at 21:15 पिछले आठ वर्षों से आप लोगों की सेवा के दौरान हमारे दो लक्ष्य रहे हैं- विकास का बिहार मॉडल पूरे देश-दुनिया के सामने रखना और बिहारी अस्मिता को नए सिरे से पारिभाषित करना, उसे नयी पहचान देना। यह संतोष की बात है कि अब कोई भी बिहारी कहीं भी फख्र से अपनी बिहारी पहचान लोगों को बताते हैं। इसकी राह कठिन रही है। हमने यह गौरव तभी प्राप्त किया है, जब हमारे राज्य में एकता, शांति, भाईचारा, प्रेम और सद्भाव का वातावरण बना है| विकास की राह पर ऐसे ही बढ़ते रहने के लिए हमें बेहद सावधानी से अपने भाईचारे को बचा कर रखना होगा। Like·Comment·Share Vinita Mishra and 759 others like this. View previous comments… Rajeev Kumar Pahchan to mili hai. Koi sak nahi. Lekin kam karne ki gunjais abhi bahut hai. Like · Wednesday at 22:37 Manish Choudhary badhe chalo neki aur bikas ki raho pe Like · Wednesday at 22:41 Shashank Shekhar Singh Dam True sir ji ,we are with you . Like · Wednesday at 22:41 Vishwajit Soni Dear sir.. Aapka pichhle election 5yrs me
Nitish Kumar on Facebook Yesterday at 10:45 लोकनायक जयप्रकाश नारायण और प्रभावती जी द्वारा स्थापित कमला नेहरू शिशु विहार, हाई स्कूल को राज्य सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देगी। कल हमने इस स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन किया था और इसके उचित विकास के लिए शिक्षा विभाग को ज़रूरी निर्देश दिए हैं। हमें यह जानकर भी खुशी और थोड़ी सी हैरानी हुई कि पहली बार इस विद्यालय में कोई मुख्यमंत्री आया है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण और प्रभावती जी द्वारा स्थापित कमला नेहरू शिशु विहार, हाई स्कूल को राज्य सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देगी। कल हमने इस स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन किया था और इसके उचित विकास के लिए शिक्षा विभाग को ज़रूरी निर्देश दिए हैं। हमें यह जानकर भी खुशी और थोड़ी सी हैरानी हुई कि पहली बार इस विद्यालय में कोई मुख्यमंत्री आया है। मैं यहां के शिक्षकों को भी बधाई देना चाहता हूं, जो कम पैसे मिलने के बावजूद यहां पढ़ा रहे हैं और बालिका-शिक्षा की दिशा में काम कर रहे हैं। Like·Comment·Share Mohammed Farooque Azam and 372 others like this. View previous comments…
Priya Yadav . के फेसबुक वाल से एक लङकी थी दीवानी सी, पूजा पाठ करती थी, संसार का भटकाव छोङ ईश्वर की शरण मे जाना चाहती थी. गली के मोङ पे अक्सर एक आवारा लङका उसका इँतजार किया करता. उसे देखता. रोकता. गीत गाता. लङकी दुखी होकर एक संत के आश्रम चली गयी. बरसो से उसका परिवार संत का अनुयायी था. लङकी को आश्रम मे शान्ति मिली. लेकिन एक दिन संत ने कहा तुम पर प्रेत का साया है. मैने बहुतो का छुङाया है, एक रात संत ने प्रेत बाधा दूर की और लङकी का विश्वास उठ गया. लङकी ने समाज को जगाने की ठानी. वह पत्रकार बन गयी. लेकिन एक दिन एक आदर्श पत्रकार मुखौटे ने उसे लिफ्ट मे रोक लिया. लङकी ने अपनी ठान छोङी वह सीधे नेता के पास गयी शिकायत करने. लेकिन नेताजी अपने बेडरुम मे किसी और की शिकायत सुन रहे थे. लङकी जज के पास गयी तो जज ने फैसले के बदले आबरु माँग ली. लङकी लौट आयी अपने घर, नुक्कङ पर वही आवारा लङका मिला लङकी ने उसे रोते हुए कहा.... तुम कितने अच्छे हो, सच्चे हो. जो अंदर हो वही बाहर हो