Posts

Showing posts with the label Medical फर्जीवाड़ा|| NEET UG 2024_Paper Out__NTA

#NEET_UG_2024 Paper Leak Case || Supreme court ने जब 1500+ अभियार्थियों को Re Exam का आदेश दिया था क्या आप समय देश के किसी कोने से पेपर लीक से संबंधित कांड प्रकाश में आए थे या नहीं?

Image
 

NEET_UG_2024_Paper_Leak_मामला|| #Patna_Police असल बधाई का पात्र ....।।

Image
 

NEET UG Scam ||RJD का बड़ा आरोप

 नीट रद्द कर फिर से परीक्षा करवाए केंद्र अरुण पटना। प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नीट को रद्द कर पुन परीक्षा आयोजित करवाने की मांग केंद्र सरकार से की है। गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि 23 लाख से अधिक शामिल छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता छोड़ कर केंद्र सरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को बचाने में जुटी हुई है। जो कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ क्रूर मजाक है।

NTA ने आखिर आधे अधूरे और गोल मटोल जवाब क्यों दिए ?

Image
  एनटीए ने तीन बार नोटिस के बाद ईओयू को भेजा आधा-अधूरा जवाब  14/06/2024   परीक्षा पर प्रश्नचिह्न अब तक 13 गिरफ्तार, 12 से पूछताछ बिहार में नीट का प्रश्न-पत्र व्हाट्सएप पर वायरल होने और कुछ स्थानों पर छात्रों को इसके उत्तर परीक्षा शुरू होने के पहले मुहैया कराने की बात सामने आई थी। इसके बाद पटना के शास्त्रत्त्ीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। पहले पटना एसएसपी के नेतृत्व में मामले की जांच हुई। फिर 17 मई को इस मामले को ईओयू ने पूरी तरह से अपने हाथ में ले लिया। आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में गठित एक एसआईटी इसकी जांच कर रही है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार हुए 13 आरोपितों में 12 से पूछताछ हो चुकी है, जिनसे कुछ जानकारी ईओयू को मिली है। ●  सेटरों ने चुनिंदा लोगों के बीच प्रश्नपत्र बांटे ●  ईओयू ने एनटीए को फिर भेजे कई सवाल ईओयू ने एनटीए से इन प्रश्नों के मांगे जवाब ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने एनटीए से पूछा था कि प्रश्न-पत्र को किस प्रेस में छपवाया गया था? एक प्रेस में या अधिक में इसकी छपाई हुई थी? प्रेस से अलग-अलग राज्यों में इसके पहुंचाने की जिम्मेदारी किस कंपनी या एजेंसी को दी गई थी? इस पूरी

NEET UG 2024 || 11 Medical Students ,Para Medical Lecturer समेत 24 गिरफ्तार

Image