एनटीए ने तीन बार नोटिस के बाद ईओयू को भेजा आधा-अधूरा जवाब 14/06/2024 परीक्षा पर प्रश्नचिह्न अब तक 13 गिरफ्तार, 12 से पूछताछ बिहार में नीट का प्रश्न-पत्र व्हाट्सएप पर वायरल होने और कुछ स्थानों पर छात्रों को इसके उत्तर परीक्षा शुरू होने के पहले मुहैया कराने की बात सामने आई थी। इसके बाद पटना के शास्त्रत्त्ीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। पहले पटना एसएसपी के नेतृत्व में मामले की जांच हुई। फिर 17 मई को इस मामले को ईओयू ने पूरी तरह से अपने हाथ में ले लिया। आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में गठित एक एसआईटी इसकी जांच कर रही है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार हुए 13 आरोपितों में 12 से पूछताछ हो चुकी है, जिनसे कुछ जानकारी ईओयू को मिली है। ● सेटरों ने चुनिंदा लोगों के बीच प्रश्नपत्र बांटे ● ईओयू ने एनटीए को फिर भेजे कई सवाल ईओयू ने एनटीए से इन प्रश्नों के मांगे जवाब ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने एनटीए से पूछा था कि प्रश्न-पत्र को किस प्रेस में छपवाया गया था? एक प्रेस में या अधिक में इसकी छपाई हुई थी? प्रेस से अलग-अलग राज्यों में इसके पहुंचाने की जिम्मेदारी किस कंपनी या एजे...