ऋषि कुमार शुक्ला बने सीबीआई के नए निदेशक
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger इस पोस्ट को शेयर करें Twitter साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट MPPOLICE Image caption ऋषि कुमार शुक्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने शनिवार को आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई का नया निदेशक बनाया है. शुक्ला सीबीआई के कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव से यह ज़िम्मेदारी लेंगे. इस चयन समिति के पास शुक्ला के अलावा 30 और नाम थे. शुक्ला का कार्यकाल दो साल के लिए होगा. इमेज कॉपीरइट FB आलोक वर्मा की बर्खास्तगी के बाद से राव इस पद पर थे. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में हो रही देरी पर नाख़ुशी जताई थी. आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना में टकराव के कारण सीबीआई पिछले कुछ महीनों से विवादों में थी. दोनों अधिकारी एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे. null आपको ये भी रोचक लगेगा CBI प्रमुख आलोक वर्मा हटाए गए, पीएम की अध्यक्षता वाली समिति का फ़ैसला नसीरुद्दीन का लिटरेचर फेस्ट से कार्यक्रम रद्दः प्र