ऋषि कुमार शुक्ला बने सीबीआई के नए निदेशक


ऋषि कुमार शुक्लाइमेज कॉपीरइटMPPOLICE
Image captionऋषि कुमार शुक्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने शनिवार को आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई का नया निदेशक बनाया है.
शुक्ला सीबीआई के कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव से यह ज़िम्मेदारी लेंगे. इस चयन समिति के पास शुक्ला के अलावा 30 और नाम थे. शुक्ला का कार्यकाल दो साल के लिए होगा.

ऋषि कुमार शुक्लाइमेज कॉपीरइटFB

आलोक वर्मा की बर्खास्तगी के बाद से राव इस पद पर थे. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में हो रही देरी पर नाख़ुशी जताई थी.
आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना में टकराव के कारण सीबीआई पिछले कुछ महीनों से विवादों में थी.
दोनों अधिकारी एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे.

ऋषि कुमार शुक्ला

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी भी रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे वाली चयन समिति ने शुक्ला की नियुक्ति की.
BBC hindi से साभार 

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory